Edited By Neetu Bala, Updated: 25 Oct, 2024 07:15 PM
जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े संगठन पीपुल्स एंटी फॉसिस्ट फ्रंट (पी.ए.एफ.एफ.) ने वीरवार को जिला बारामूला के बोटापाथरी क्षेत्र में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली है।
जम्मू/श्रीनगर: जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े संगठन पीपुल्स एंटी फॉसिस्ट फ्रंट (पी.ए.एफ.एफ.) ने वीरवार को जिला बारामूला के बोटापाथरी क्षेत्र में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली है। घाटी समेत जम्मू संभाग के कई क्षेत्रों में हाल के कई हमलों में शामिल रहे इस संगठन को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गत वर्ष 7 जनवरी को गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (यू.ए.पी.ए.) के तहत प्रतिबंधित कर दिया था। यह यू.ए.पी.ए. के तहत प्रथम अनुसूची में एक सूचीबद्ध प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन है। उल्लेखनीय है कि आतंकियों ने उत्तरी कश्मीर के गुलमर्ग से 6 किलोमीटर दूर सेना के एक वाहन पर गुरुवार रात हमला बोला जिसमें में सेना के दो पोर्टरों की मौत हो गई और तीन सैनिकों सहित 4 लोग घायल हो गए थे। बाद में घायल जवानों में से 2 ने दम तोड़ दिया था।
ये भी पढ़ेंः J-K Top-5: गुलमर्ग आतंकी हमले में मरने वालों की संख्या में बढ़ौतरी, तो वहीं PM Modi से CM Omar ने की मुलाकात, पढ़ें 5 बजे तक की 5 बड़ी खबरें
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here