J&K में नहीं रुक रहा ये अवैध धंधा, Police ने लिया सख्त Action

Edited By Neetu Bala, Updated: 19 Jul, 2024 07:09 PM

this illegal business is not stopping in j k police took strict action

पुलिस द्वारा जब्त किए गए वाहनों में 2 टिप्पर, 2 डंपर व 2 ट्रैक्टर-ट्रालियां शामिल हैं।

जम्मू/श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में अवैध खनन का धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन पुलिस द्वारा खनन माफिया को गिरफ्तार किया जाता है, लेकिन फिर भी यह धंधा बेखौफ चल रहा है। जानकारी के अनुसार बारामूला पुलिस द्वारा अवैध खनन में शामिल 6 लोगों को गिरफ्तार कर उनके 6 वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया गया हैं। जिले के शीरी थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस के एक दल द्वारा गंतमुला, पेईन एवं फरास्ताहार क्षेत्रों में छापेमारियां कर आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

ये भी पढ़ेंः  आधी रात बच्चे को दूध देने उठी मां, घर का हाल देख उड़े होश

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अंजार मल्ला निवासी शीरी, गुलाम हुसैन निवासी किचामा, इरफान अहमद निवासी बांदीपोरा, मुमताज अहमद निवासी नादियाल एवं अब्दुल हमीद तथा उमर वाजा दोनों निवासी फरास्ताहार के तौर पर की गई है। पुलिस द्वारा जब्त किए गए वाहनों में 2 टिप्पर, 2 डंपर व 2 ट्रैक्टर-ट्रालियां शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कानून की संबंधित धाराओं के तहत शीरी थाने में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई आरंभ कर दी है।

ये भी पढ़ेंः  J&K: बढ़ते आतंकी हमलों के बीच केंद्र सरकार का बड़ा कदम, लिया यह फैसला

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!