Edited By Sunita sarangal, Updated: 03 Feb, 2025 11:29 AM
ऐसे में लोग रातों को सोने से भी कतरा रहे हैं।
जम्मू: जम्मू शहर में बिगड़ रही कानून व्यवस्था के चलते आम लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। हाल ही में शहर के अति व्यस्त ज्यूल चौक में गैंगवार के चलते चली गालियां और उसके बाद ग्रेटर कैलाश में एक सुनार की दुकान में हुई डकैती के बाद जहां पहले से ही पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालियां निशान लग रहे हैं, वहीं ऐसे में गत रात को शहर में 4 दुकानों में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देकर एक बार फिर सुरक्षा व्यवस्था को धत्ता बताया है। ऐसे में लोग रातों को सोने से भी कतरा रहे हैं। उन्हें डर है कि कहीं वे किसी वारदात का शिकार न हो जाएं।
यह भी पढ़ेंः Firing केस में पुलिस का एक्शन, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वारदात का Video
बता दें कि शहर के पटोली क्षेत्र में स्थित एक कार एसेसरी की दुकान से मंहगा सामान व नकदी पर हाथ साफ किया। दुकान के मालिक के अनुसार सी.सी.टी.वी. कैमरे की फुटेज में चोर रात को करीब अढाई बजे दुकान के ताले तोड़ कर अंदर घुसे और सामान और नकदी ले गए। चोर दुकान से लगभग चार लाख रुपए का सामान ले गए हैं। वहीं इसी दुकान के साथ एक कैमिस्ट की दुकान में भी चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। चांद नगर में स्थित चोरों ने नाई की दुकान के शैटर को जैक से उठाकर भीतर गले में से 25,000 रुपए की नकदी चोरी कर ली।
यह भी पढ़ेंः पुलिस द्वारा बुजुर्ग की मारपीट करने का मामला गरमाया, पढ़ें पूरी खबर
वहीं शालामार चौक में स्थित एक कनफैक्शनरी की दुकान के शैटर के ताले भी चोरों ने तोड़ दिए और वारदात को अंजाम दिया। सभी शिकायतें मिलने पर संबंधित पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। बढ़ रही वारदातों के कारण आम लोगों में अपनी जान व माल को लेकर असुरक्षा का माहौल देखा जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः Kashmir Breaking : पल में खाक हुआ 4 भाइयों का घर
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here