Edited By Kamini, Updated: 15 May, 2025 03:45 PM

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच सुबह मुठभेड़ हुई।
जम्मू डेस्क : जम्मू-कश्मीर से इस समय बड़ी खबर आ रही है। खबर है कि पहलगाम आतंकी हमले में 26 निर्दोश लोगों को मारने वाले आतंकियों में शामिल मास्टरमाईंड आसिफ सुरक्षा बलों की गोली का शिकार हो गया है। आज सुबह से के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच सुबह मुठभेड़ हो रही थी। यह मुठभेड़ दक्षिण कश्मीर के त्राल क्षेत्र के नादेर गांव में हुई, जिसमें 3 आतंकियों को सुरक्षा बलों ने ढेर कर दिया। वहीं मारे गए इन 3 आतंकियों को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। मारे गए तीनों आतंकियों की पहचान आसिफ अहमद शेख (28), आमिर नाजिर वानी (20), यावार अह भट्ट (26) के रूप में हुई है। मुठभेड़ में 42 आरआर, 120 बीएन सीआरपीएफ और एसओजी जेकेपी द्वारा त्राल संयुक्त अभियान में तीनोंआतंकवादी मारे गए हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मारे गए आतंकियों में पहलगाम आतंकी हमले का मास्टरमाइंड आसिफ शेख भी शामिल है। एनकाऊंटर में मारे गए दो अन्य आतंकियों ने ने पहलगाम हमले में रेकी और लॉजिस्टिक सपोर्ट दिया था। बता दें कि, 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का मास्टरमाइंड आसिफ अहमद शेख भी शामिल था। आज सुबह से ही त्राल के अवंतीपुरा के नादेर गांव में सुरक्षाबलों व आतंकियों में मुठभेड़ चल रही है। इस दौरान दोनों तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग हुई।

आपको बता दें कि, पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने टूरिस्ट पर हमला कर दिया था। इस दौरान लोगों से उसका धर्म पूछ-पूछ कर मारा गया था। इस दौरान आतंकियों ने 26 टूरिस्टों की बेरहमी से हत्या की थी, जिसके बाद पूरे देश के लोगों में गुस्सा पाया जाया रहा था। इसी जवाब देते हुए भारत सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया, जिसमें सफलता हासिल करते हुए आतंकियों के 9 ठिकानों को ढेर कर दिया था।

गौरतलब है कि, मुठभेड़ में मारा गया आसिफ पहलगाम आतंकी हमले के दौरान स्पॉट पर मौजूद था और सुरक्षाबलों की रडार पर था। पहलगाम हमले का वह मास्टरमाइंड था। वहीं ये भी जानकारी मिली है कि, निजार और यावर ने पहलगाम हमला स्थल पर मौजूद न होते हुए भी उसकी योजना और सहायता में बड़ी भूमिका निभाई थी। ये भी जानकारी मिली है कि, सुरक्षाबलों ने इससे पहले आसिफ के घर को विस्फोट से उड़ा दिया था, ताकि उसके नेटवर्क को तोड़ा जा सके। फिलहाल इस मामले में सुरक्षा बलों की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here