Edited By Neetu Bala, Updated: 18 Jul, 2024 03:55 PM
पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर के हर्ष ने चिनाब नदी में कूदकर अपनी जान दे दी थी।
जम्मू कश्मीर : पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर के हर्ष ने चिनाब नदी में कूदकर अपनी जान दे दी थी। परिजनों द्वारा लगातार उस उसका शव ढूंढने का प्रयास किया जा रहा था , लेकिन बाद में यह जानकारी मिली कि युवक का शव चिनाब में बहकर पाकिस्तान पहुंच गया था। पाकिस्तान के अधिकारियों ने इस बात की जानकारी हर्ष के परिवार को दी थी। इसके बाद हर्ष के परिवार के लोगों ने पाकिस्तानी अधिकारियों से हर्ष का शव वापस पाने की अपील की। वहीं अब तक पाक अधिकारियों द्वारा हर्ष का शव भारत नहीं भेजा गया है।
ये भी पढ़ेंः Good News:दिल्ली से जम्मू तवी तक का सफर अब होगा आसान, रेलवे विभाग ने बनाई ये योजना
हर्ष के पिता सुभाष नरगोत्रा ने बताया कि सेना के अधिकारियों ने कहा था कि मंगलवार सुबह 11 बजे उन्हें सुचेतगढ़, आक्ट्राय पोस्ट पर आना होगा। वहां पाकिस्तानी रेंजर्स उनके बेटे का शव सौंपेंगे। दो दिन बीतने के बाद भी पाकिस्तान से कोई जवाब नहीं आया है।
गौरतलब है कि भारतीय सेना के अधिकारियों द्वारा पाकिस्तानी सेना के संपर्क किया जा रहा है, लेकिन उनकी ओर से शव सौंपने में देरी हो रही है।