जम्मू के Students करेंगे खुद की सुरक्षा, सिखाए जा रहे Self Defense के विशेष गुरु

Edited By Neetu Bala, Updated: 05 Mar, 2025 03:22 PM

students will protect themselves special gurus of self defense are being taught

कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को आवश्यक आपदा तैयारी कौशल और आपातकालीन प्रतिक्रिया तकनीकों से लैस करना है।

जम्मू :  गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ एजुकेशन जम्मू में पांच दिवसीय सिविल डिफेंस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। लगभग 100 से अधिक छात्रों ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लिया और जीवन-रक्षक तकनीकों को सीखने में अपनी गहरी रुचि दिखाई।

कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को आवश्यक आपदा तैयारी कौशल और आपातकालीन प्रतिक्रिया तकनीकों से लैस करना है। इसका आयोजन डिप्टी कंट्रोलर सिविल डिफेंस जम्मू की करीबी देखरेख में किया जा रहा है। उद्घाटन सत्र में मुख्य वार्डन परमजीत कुमार, डिप्टी चीफ वार्डन प्रशिक्षण प्रभारी एस.आई. राम दयाल सैनी और प्रशिक्षण प्रशिक्षक राजिन्दर कुमार और सुजीत सिंह की उपस्थिति देखी गई। उनके विशेषज्ञ मार्गदर्शन और व्यावहारिक प्रदर्शनों ने प्रतिभागियों को अमूल्य अंतदृर्ष्टि प्रदान की। 

ये भी पढ़ेंः  इन 8 दिनों में न करें कोई ' शुभ कार्य ', इस दिन से हो रही Holashtak की शुरूआत

एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी प्रो. सरिता डोगरा और महिला विकास प्रकोष्ठ संयोजक डॉ. शुभ्रा जम्वाल के नेतृत्व में कार्यक्रम की सावधानीपूर्वक शुरूआत की गई।
प्रिंसिपल डॉ. ज्योति परिहार के साथ संकाय सदस्य डॉ. राजिंदर कौर, डॉ. दविंदर, प्रोफेसर दीपाली और रूपा कुमारी ने भी इस अवसर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और छात्रों को सक्रिय रूप से प्रशिक्षण में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रशिक्षण में प्राथमिक चिकित्सा, अग्नि सुरक्षा, आपदा प्रबंधन और आपातकालीन निकासी प्रक्रियाओं जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं को 5 दिवसीय कार्यक्रम शामिल किया जाएगा।

ये भी पढ़ेंः  J&K में भैरों जी की झांकी का है कुछ विशेष महत्व, प्रसाद के तौर पर लोग खाते हैं चिमटे की मार

 प्रिंसिपल डॉ. ज्योति परिहार ने आपात स्थिति में प्रभावी ढंग से प्रतिक्रिया देने के लिए आवश्यक कौशल के साथ युवाओं को सशक्त बनाने में सिविल डिफेंस प्रशिक्षण के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने इस प्रशिक्षण को सफल बनाने में नागरिक सुरक्षा टीम और संकाय सदस्यों के प्रयासों की सराहना की। यह कार्यक्रम पांच दिनों तक जारी रहेगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!