Breaking News: जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश व बर्फबारी का Alert

Edited By Neetu Bala, Updated: 27 Feb, 2025 03:40 PM

breaking news alert of heavy rain and snowfall in jammu and kashmir

मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर के लिए पीला और नारंगी अलर्ट जारी किया है, जिसमें 28 फरवरी तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।

श्रीनगर  ( मीर आफताब )  :  कश्मीर घाटी के पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश के बाद किसानों ने राहत की सांस ली है। जम्मू और कश्मीर में वर्षा की कमी पिछले सप्ताह के 83% से घटकर 69% हो गई है। आंकड़ों के अनुसार, 1 जनवरी 2025 से 27 फरवरी 2025 तक सामान्य वर्षा 215.5 मिमी की तुलना में क्षेत्र में 65.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

  आंकड़ों से पता चलता है कि जम्मू और कश्मीर के अन्य जिलों में 60 से 84 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है, जिसमें केंद्र शासित प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर भी शामिल है, जहां इस अवधि के दौरान 74 प्रतिशत की गिरावट आई है। 

होगी भारी बर्फबारी व बारिश

अगले दो दिनों में और अधिक बर्फबारी और बारिश का अनुमान है, जिससे इस मौसम में बारिश कम होने की संभावना है। मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर के लिए पीला और नारंगी अलर्ट जारी किया है, जिसमें 28 फरवरी तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। उल्लेखनीय है कि पिछले तीन वर्षों से लगातार बारिश में गिरावट के बीच कश्मीर घाटी में 2025 में पिछले आठ वर्षों में सबसे खराब बारिश दर्ज की गई है।

  आधिकारिक आंकड़ों से पता चलता है कि दिसंबर 2024 से फरवरी 2025 तक 70% की गिरावट दर्ज की गई। हालांकि लोग खासकर किसान पिछले कुछ दिनों से चल रहे शुष्क मौसम को लेकर चिंतित थे, लेकिन दो दिनों की लगातार बारिश और बर्फबारी के बाद अब किसानों ने राहत की सांस ली है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!