Edited By Neetu Bala, Updated: 05 Mar, 2025 02:38 PM

लोग भैरों देव से प्रसाद के तौर पर चिमटे की मार खाते हैं। बच्चों को नजर से बचाने के लिए भी लगवाते हैं टीका,
राजौरी ( अमित शर्मा ) : हर वर्ष की तहर इस वर्ष भी होली की शुरुआत राजौरी में बाबा भैरों की झांकी के साथ 7 मार्च को होगी । इस बार भी राजौरी नगर और जवाहर नगर में बाबा भैरों की झांकी निकली जाएगी। भैरों झांकी राजौरी और जवहर नगर में अलग-अलग दिन 7, 9, 13 और 14 मार्च 2025 को राजौरी सिटी में होगी। भैरों देव की झांकी को देखने के लिए काफी भारी संख्या में युवाओं की भीड़ मौजूद रहती है।
यह झांकी आप को कहीं और देखने को नहीं मिल सकती। राजौरी शहर के अलावा देश के और किसी भी कोने में ऐसी भैरों झांकी नहीं निकाली जाती। देश का एक मात्र क्षेत्र राजौरी है जहां इस झांकी को निकाला जाता है। राजौरी जिला जम्मू से 160 किलोमीटर की दूरी पर है, होली पर्व पर भैरों देव की झांकी के साथ होली महोत्सव आरंभ हो जाता है।
प्रसाद के तौर पर लोग खाते हैं चिमटे की मार
लोग भैरों देव से प्रसाद के तौर पर चिमटे की मार खाते हैं। बच्चों को नजर से बचाने के लिए भी लगवाते हैं टीका, काले रंग का लेप व्यक्ति के शरीर पर कर उसे नगर में धुमाने की चल रही 400 वर्षों से भी पुरानी परमपरा होली महोत्सव के दौरान हर वर्ष देश के एक मात्र राजौरी नगर में बाबा भैरव नाथ जी की वार्षिक झांकी में दिखाई देती हैं जो कि श्रद्धापूर्वक ढंग से निकाली जाती है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here