J&K: सर्दियों की छुट्टियों के बाद फिर खुलेंगे School, छात्रों का कुछ इस तरह होगा Welcome

Edited By Neetu Bala, Updated: 23 Feb, 2025 06:13 PM

schools will reopen after winter holidays students will be welcomed like this

आदेशों में सभी स्कूलों के प्रमुखों को कहा गया है कि 1 मार्च से छात्रों का स्वागत गर्मजोशी से होना चाहिए और स्कूलों को अनुकूल वातावरण सुनिश्चित करने के लिए सजाया जाएगा।

कश्मीर :  कश्मीर के स्कूल 2 महीने की छुट्टियों के बाद फिर से खुलने जा रहे हैं। जिसके चलते निर्देश नियामक अधिकारी द्वारा बच्चों के लिए स्कूलों को सजाने व किसी कमी को दूर करने के लिए आदेश जारी किए गए हैं। आदेशों में सभी स्कूलों के प्रमुखों को कहा गया है कि 1 मार्च से छात्रों का स्वागत गर्मजोशी से होना चाहिए और स्कूलों को अनुकूल वातावरण सुनिश्चित करने के लिए सजाया जाएगा। स्कूल शिक्षा निदेशालय ने संस्थानों के प्रमुखों को खास निर्देश दिए हैं कि वे छात्रों की वापसी को उत्सव मानें।

गौरतलब है कि शीतकालीन छुट्टियों की अवधि 5वीं कक्षा तक के लिए 10 दिसंबर से शुरू हुई थी, जबकि 6वीं से 12वीं कक्षा के लिए यह 16 दिसंबर से प्रारंभ हुई। अब सभी स्कूल 1 मार्च को विद्यार्थियों के लिए खुलेंगे, जिससे शिक्षा की प्रक्रिया फिर से सुचारू रूप से चालू होगी।

ये भी पढ़ेंः  Jammu जाने वाली Train रद्द, तो वहीं 6 वर्षीय बच्चे के साथ दर्दनाक हादसा, पढ़ें 5 बजे तक की 5 बड़ी खबरें

परिपत्र में कहा गया है कि स्कूलों को आकर्षक बनाया जाए और स्वच्छता Maintained रखी जाए, साथ ही शौचालय, पीने का पानी, और बिजली जैसे उपयोगी साधनों की मुरम्मत की जाए। बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली और उपस्थिति पोर्टल को भी अपडेट किया जाना आवश्यक है। 

इसके अतिरिक्त, क्षेत्रीय कॉम्प्लेक्स और क्लस्टर प्रमुखों को स्कूलों के साथ संवेदीकरण सत्र आयोजित करने का निर्देश दिया गया है, ताकि स्कूल पुनः खोलने के लिए सभी सदस्य पूरी तरह तैयार हों। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!