Edited By Neetu Bala, Updated: 05 Mar, 2025 12:38 PM

अज्ञात चोरों ने महज 15 मिनट के भीतर घर में घुसकर लाखों रुपए के सोने-चांदी के गहने और नकदी चुरा ली।
हीरानगर (लोकेश) : घगवाल थाना क्षेत्र के नारण गांव में दिनदिहाड़े चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। अज्ञात चोरों ने महज 15 मिनट के भीतर घर में घुसकर लाखों रुपए के सोने-चांदी के गहने और नकदी चुरा ली।
यह घटना सोमवार दोपहर करीब 1 से 1:30 बजे के बीच घटी, जब घर के मालिक कृष्ण चंद पुत्र रामजी दास और उनकी पत्नी अपने निजी स्कूल की नौकरी पर गए हुए थे। घर में उनकी 15 वर्षीय बेटी अकेली थी, जो छत पर बैठकर पढ़ाई कर रही थी। इसी दौरान उसे नीचे से कुछ टूटने की आवाज सुनाई दी, जिससे घबराकर उसने तुरंत अपने पिता को फोन किया। सूचना मिलते ही कृष्ण चंद काम छोड़कर तुरंत घर की ओर दौड़े, लेकिन जब तक वे पहुंचे चोर अपना काम कर फरार हो चुके थे।
जब कृष्ण चंद घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि कमरों में सारा सामान बिखरा पड़ा था, अलमारी का ताला टूटा हुआ था और लॉकर खुला पड़ा था। जब उन्होंने जांच की तो पाया कि लॉकर में रखे लाखों रुपए के सोने-चांदी के कीमती गहने और 20 हजार रुपए नकद गायब थे।
उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद घगवाल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर आसपास लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी, ताकि चोरों का कोई सुराग मिल सके।
ग्रामीणों का कहना है कि अगर दिन में भी इस तरह की घटनाएं होने लगीं तो वे अपने घरों को सुरक्षित कैसे रख पाएंगे। चोरों के बेखौफ होकर इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने से साफ है कि पुलिस गश्त और सुरक्षा व्यवस्था में कमी है। गांव के लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इलाके में पुलिस गश्त को बढ़ाया जाए।
गौरतलब है कि इस क्षेत्र में पहले भी चोरी की कई घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन ज्यादातर मामलों में चोरों को पकड़ने में पुलिस नाकाम रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हर बार पुलिस जांच का आश्वासन देती है, लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकलता। इससे चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here