Breaking: जम्मू में पटवारी  Suspend, इस मामले में हुई कार्रवाई

Edited By Neetu Bala, Updated: 22 Feb, 2025 04:25 PM

breaking patwari suspended in jammu action taken in this matter

वित्तीय आयुक्त (राजस्व), जम्मू-कश्मीर की ओर से डॉ. ताहिर फिरदौस, जेकेएएस, अतिरिक्त आयुक्त (केंद्रीय) द्वारा निलंबन आदेश जारी किया गया।

जम्मू डेस्क :   जम्मू-कश्मीर सरकार ने उधमपुर एक पटवारी में सख्त कार्रवाई करते हुए ससपेंड कर दिया है। आप को बता दें कि यह कार्रवाई राजस्व अभिलेखों में कथित घोर अनियमितताओं के कारण हुई है। यह कार्रवाई उधमपुर जिले के पटवार हलका लाली  जो अब पीएच लैंडर में तैनात, पटवारी संजय सिंह पर हुई है। वित्तीय आयुक्त (राजस्व), जम्मू-कश्मीर की ओर से डॉ. ताहिर फिरदौस, जेकेएएस, अतिरिक्त आयुक्त (केंद्रीय) द्वारा निलंबन आदेश जारी किया गया।

ये भी पढ़ेंः  Yellow Alert: जम्मू-कश्मीर में इन 4 दिनों तक होगी भारी बारिश

वित्तीय आयुक्त (राजस्व), जम्मू-कश्मीर के कार्यालय द्वारा जारी *आदेश संख्या 256-एफसी (संशोधन) 2025* के अनुसार, निलंबन जम्मू-कश्मीर सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण और अपील) नियम, 1956 के नियम 31 के अनुसार है। 21 फरवरी, 2025 के आदेश में कहा गया है कि उनके आचरण की जांच लंबित रहने तक, संजय सिंह निलंबन अवधि के दौरान उप-विभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम), डुडू, जिला उधमपुर के कार्यालय से जुड़े रहेंगे। मामले में जांच अभी चल रही है।

ये भी पढ़ेंः  Breaking News:  J&K में दिखे आतंकी,  Army ने सील किए कई इलाके

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!