Rain Alert : जम्मू-कश्मीर में फिर होगी बारिश-बर्फबारी, पढ़ें Report

Edited By Neetu Bala, Updated: 21 Feb, 2025 02:39 PM

rain alert there will be rain and snowfall again in jammu and kashmir

मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है कि अगले 24 घंटों में भी हल्की से सामान्य दर्जे की वर्षा और बर्फबारी जारी रहने की संभावना है, और 24, 25 और 26 फरवरी को भी इसी तरह के मौसम के आसार हैं।

जम्मू डेस्क : जम्मू-कश्मीर में पिछले 2 दिन लगातार बारिश हुई है , जबकि कटरा में सबसे ज्यादा बारिश हुई है। जम्मू-कश्मीर में लंबे अरसे के बाद मौसम ने बदलाव दिखाया है, जिसमें बुधवार रात से बर्फबारी और वर्षा की शुरुआत हुई। इस बारिश व बर्फबारी ने एक बार फिर से ठंड का अहसास दिला दिया है।

जानकारी के अनुसार उच्च पर्वतीय क्षेत्रों जैसे गुलमर्ग, सोनमर्ग, पत्नीटाप, नत्थाटाप और त्रिकुटा पर्वत में बर्फबारी ने क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ा दी है। भैरो घाटी में भी मौसम का यह पहला हल्का हिमपात देखने को मिला है। जम्मू और श्रीनगर के निचले क्षेत्रों में बारिश ने सूखे के संकट को समाप्त किया, जिससे स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली। 

ये भी पढ़ेंः  Mata Vaishno Devi जाने वाले भक्तों के लिए खुशखबरी, यात्रा में नहीं होगी परेशानी, पढ़ें...

24 घंटे में कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है कि अगले 24 घंटों में भी हल्की से सामान्य दर्जे की बारिश और बर्फबारी जारी रहने की संभावना है, और 24, 25 और 26 फरवरी को भी इसी तरह के मौसम के आसार हैं। 

ये भी पढ़ेंः  Breaking News: खुल गया नेशनल हाईवे, यात्रियों के लिए Advisory जारी

बारिश के आंकड़े इस प्रकार हैं:

जम्मू: 34.4 मिमी
बनिहाल: 38.3 मिमी
बटोत: 36.4 मिमी
कटड़ा: 38.6 मिमी (सबसे अधिक)
भद्रवाह: 27.2 मिमी
श्रीनगर: 3.0 मिमी
पहलगाम: 17.0 मिमी
गुलमर्ग: 15.8 मिमी

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!