' भोलेनाथ ' के मंदिर में अद्भुत चमत्कार, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

Edited By Neetu Bala, Updated: 05 Mar, 2025 07:30 PM

amazing miracle of bholenath in jammu and kashmir

इस अद्भुत घटनाक्रम को लेकर स्थानीय लोगों में भारी उत्साह है, और दूर-दराज से श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं और भोलेनाथ के दर्शन कर रहे हैं।

 राजौरी ( शिवम बक्शी ) :  राजौरी जिले की तहसील तेरयाथ के खेऊन गांव में भोलेनाथ का एक अद्भुत चमत्कार देखने को मिल रहा है। यहां पर स्थित प्राचीन गुफा में जो भी आता है उसे भगवान शिव सपने में आकर दर्शन दे रहे हैं। इस प्रकार यहां ग्रामीणों का कहना है कि जब यहां आकर देखा तो भोलेनाथ का अद्भुत चमत्कार दिखा। इस जगह को लेकर यह भी मान्यता है कि जो भी श्रद्धा से यहां आता है, उसकी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। इस अद्भुत घटनाक्रम को लेकर स्थानीय लोगों में भारी उत्साह है, और दूर-दराज से श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं और भोलेनाथ के दर्शन कर रहे हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

गुफा के बढ़ते महत्व को देखते हुए प्रशासन ने भी संज्ञान लिया और बुधवार को एडीसी कलाकोट मोहम्मद तनवीर ने गांव का दौरा किया और गुफा परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान ग्रामीणों ने सड़क, बिजली और पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं की मांग उठाई। एडीसी मोहम्मद तनवीर ने लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द ही इन सुविधाओं को मुहैया कराने के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे।

ये भी पढ़ेंः  पूरे देश में बिखरेगी ' पहाड़ी केसर ' की खुशबू, खाने को बनाएगा लजीज, किसान होंगे मालामाल

स्थानीय लोगों के अनुसार, यह गुफा वर्षों पुरानी है और कुछ महीनों पहले इसका पता चला और कई बार यहां चमत्कारी घटनाएं देखी गई हैं। अब एक बार फिर भोलेनाथ के अद्भुत चमत्कार की चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है। श्रद्धालुओं का मानना है कि यह स्थान जल्द ही एक बड़ा तीर्थ स्थल बन सकता है, यदि सरकार और प्रशासन इस ओर ध्यान दे, उनका यह भी कहना है कि जो भी श्रद्धा से यहां आता है और जो भी मनोकामना मांगता है, उसकी मनोकामनाएं पूरी होती है।

ये भी पढ़ेंः  इन 8 दिनों में न करें कोई ' शुभ कार्य ', इस दिन से हो रही Holashtak की शुरूआत

गुफा में पूजा-अर्चना का सिलसिला लगातार जारी है और लोगों की आस्था दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। प्रशासन द्वारा सुविधाएं उपलब्ध कराने के बाद यह स्थान धार्मिक पर्यटन के रूप में भी उभर सकता है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!