Jammu में जारी हुए सख्त आदेश, बेचना-खरीदना दोनों पर लगा Ban

Edited By Neetu Bala, Updated: 30 Jul, 2025 07:24 PM

strict orders issued in jammu both buying and selling banned

अब जम्मू-कश्मीर पुलिस और प्रशासन ने मिलकर एक खास अभियान शुरू किया है।

जम्मू ( तनवीर सिंह ) : सावन का महीना अपने साथ उत्सवों की एक खास मिठास लेकर आता है, और जम्मू-कश्मीर में इस मौसम की रौनक रक्षाबंधन और जन्माष्टमी के रंग-बिरंगे जश्नों से और भी बढ़ जाती है। यहां के लोग इन त्योहारों को बड़े ही धूमधाम और पारंपरिक अंदाज में मनाते हैं। पतंगबाजी इस दौरान सबसे आकर्षक गतिविधि होती है, जिसमें न केवल कागज की पतंगें बल्कि मोम से बनी पतंगें भी आसमान में रंग बिखेरती हैं। लेकिन वहीं, चाइनीज मांजा या डोर, जिसे गट्टू डोर भी कहा जाता है, जम्मू-कश्मीर प्रशासन और पुलिस के लिए एक बड़ी चिंता का विषय बन चुका है। इन पतंगों के कारण सुरक्षा को लेकर कई चुनौतियां उत्पन्न हो रही हैं, जिससे कई बार तो खूबसूरत त्योहारों की खुशियों पर इस चाइनीज मांजा की काली छाया पड़ जाती है। 

समय के साथ युवाओं में चाइनीज मांजा या डोर का क्रेज बढ़ता जा रहा है। यह डोर नायलॉन की बनी होती है और बहुत मजबूत होती है। इसकी वजह से पक्षी, जानवर और कभी-कभी इंसानों की जान भी खतरे में पड़ जाती है। इसी कारण से जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पहले ही कदम उठाना शुरू कर दिया है। कुछ दिन पहले ही चाइनीज मांजा की वजह से एक व्यक्ति की जान चली गई, जिससे प्रशासन भी सक्रिय हो गया।

अब जम्मू-कश्मीर पुलिस और प्रशासन ने मिलकर एक खास अभियान शुरू किया है। वे हर दुकान पर जाकर छापेमारी कर रहे हैं और जो भी चाइनीज मांजा या डोर बेचता पाया जाता है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।

जम्मू के पक्का डांगा के एसएचओ ने दुकानदारों और लोगों से अपील की है कि वे चाइनीज मांजा या गट्टू डोर न बेचें और जो भी युवक इसे मांगने आए, उसे मना करें। साथ ही, पुलिस ने युवाओं से भी कहा है कि वे दुकानों पर जाकर ऐसी डोर की डिमांड न करें। अगर कोई इस डोर को खरीदते या बेचते पकड़ा गया, तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हमने इस बारे में एसपी साउथ अजय शर्मा से बात की, उन्होंने बताया कि जम्मू प्रशासन और पुलिस ने एक हेल्पलाइन नंबर भी बनाया है। अगर किसी को पता चले कि कहीं भी चाइनीज मांजा या डोर बेचा जा रहा है, तो तुरंत उस नंबर पर सूचना दें। हेल्पलाइन नंबर नहीं मिल पाए तो 100 नंबर पर कॉल करें। आपकी जानकारी पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।

इससे पक्षियों, जानवरों और इंसानों की जान बचाई जा सकेगी और कोई भी हादसा नहीं होगा। आखिरकार, किसी का शौक किसी के घर का मातम ना बने।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!