Edited By VANSH Sharma, Updated: 27 Jul, 2025 08:42 PM

पुलिस की सख्त कार्रवाई।
जम्मू (तनवीर सिंह): पक्का डंगा पुलिस ने प्रतिबंधित नायलॉन मांझा (गट्टू) की बिक्री और उपयोग पर रोक लगाने की कार्रवाई में दो अलग-अलग मामलों में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से कुल 37 रोल गट्टू बरामद किए हैं।
पहला मामला
पुलिस ने विशुशांत कुरिल, पुत्र अनिल गुप्ता कुरिल, निवासी हरि सिंह नगर, पक्का डंगा, जम्मू को पकड़ा। उसके पास से 09 रोल नायलॉन मांझा मिले। इस पर एफआईआर नंबर 84/2025, धारा 223 भारतीय न्याय संहिता (BNS), 2023 के तहत मामला दर्ज किया गया।

दूसरा मामला
एक अन्य कार्रवाई में पुलिस ने अंश गुप्ता, पुत्र राजिंदर गुप्ता, निवासी शक्ति नगर, जम्मू को पकड़ा। उसके पास से 28 रोल गट्टू बरामद हुए। इस पर एफआईआर नंबर 85/2025, धारा 223 BNS दर्ज की गई।

गट्टू खतरनाक क्यों है?
नायलॉन का मांझा न सिर्फ मोटरसाइकिल चालकों और पैदल चलने वालों को गंभीर चोट पहुंचा सकता है, बल्कि यह पक्षियों के पंख व गर्दन काटकर उनकी मौत का कारण बनता है। यह धागा नॉन-बायोडिग्रेडेबल है, यानी गलता नहीं है, और पर्यावरण को नुकसान पहुँचाता है। यह नालियां जाम करता है, पानी को गंदा करता है और प्रदूषण फैलाता है।
जम्मू पुलिस ने जनता से अपील की है कि गट्टू का उपयोग व बिक्री न करें। पुलिस ने चेतावनी दी है कि ऐसा करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने कहा कि वह जनजीवन, पक्षियों की सुरक्षा और पर्यावरण की रक्षा के लिए जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here