Edited By Neetu Bala, Updated: 25 Apr, 2024 12:49 PM

अपनी पार्टी के नेता मोहम्मद अशरफ मीर ने जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर लोकसभा क्षेत्र से बुधवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया
श्रीनगर: अपनी पार्टी के नेता मोहम्मद अशरफ मीर ने जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर लोकसभा क्षेत्र से बुधवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। मीर ने पार्टी नेताओं के साथ निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव अधिकारी, श्रीनगर के उपायुक्त बिलाल मोहि-उद-दीन भट को अपना नामांकन पत्र सौंपा। मीर ने नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद कहा कि उनकी पार्टी का एजैंडा 2019 के बाद प्रदेश के खोए हुए सम्मान और गरिमा को बहाल करना है। वह केंद्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद-370 के संबंधित प्रावधानों को पांच अगस्त, 2019 को निरस्त करने की बात कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘पांच साल तक वहां (लोकसभा में) आनंद लेने वाले अपनी कुर्सी बचाने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने लोगों का विश्वास खो दिया है... हमारी जीत को लेकर मैं आश्वस्त हूं।' अपनी पार्टी के नेता ने नैशनल कॉन्फ्रैंस और पीपुल्स डैमोक्रेटिक पार्टी का नाम लिए बिना कहा कि लोग इन पार्टियों की राजनीति को समझ गए हैं। मीर ने कहा, ‘उन्होंने केवल अपने फायदे के लिए काम किया है।
ये भी पढ़ेंः Jammu News : कुख्यात बदमाश को PSA लगाकर भेजा जेल