Edited By Neetu Bala, Updated: 03 May, 2025 10:27 AM

सुबह की पहली किरण के साथ तलाशी अभियान फिर से शुरू हुआ।
श्रीनगर ( मीर आफताब ) : कल डॉक पार्क के पास डल झील में नाव पलटने के बाद लापता हुए युवक का शव शनिवार सुबह बचावकर्मियों ने खोज कर निकाला है। एक अधिकारी ने बताया कि रैनावारी के चोपन मोहल्ला का रहने वाला वह युवक रात भर खराब दृश्यता की वजह से बचाव अभियान नहीं चल पाया था। लेकिन सुबह जब मौसम साफ हुआ, तो एसडीआरएफ के जवानों ने उसकी तलाश जारी रखी और उसका शव बरामद कर लिया गया है।
ये भी पढ़ेंः NIA की जांच में खुलासे: आतंकियों ने अन्य पर्यटन स्थलों की भी की थी रेकी
उन्होंने कहा कि सुबह की पहली किरण के साथ तलाशी अभियान फिर से शुरू होने पर शव बरामद हुआ। उसकी पहचान श्रीनगर के रैनावारी के चोपन मोहल्ला निवासी 24 वर्षीय तौफीक अहमद चोपन के रूप में हुई है।
इससे पहले तेज हवाओं के बीच नाव पलट गई थी, जिससे दो मछुआरे पानी में गिर गए थे। उनमें से एक रैनावारी निवासी अब्दुल मजीद खोसा को घटना के तुरंत बाद बचा लिया गया था, जबकि शुक्रवार को कई प्रयासों के बावजूद बेटे का पता नहीं चल सका।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here