31 मई की शाम बजेंगे सायरन, J&K में होगी मॉक ड्रिल

Edited By Neetu Bala, Updated: 31 May, 2025 11:48 AM

sirens will be sounded on the evening of 31 may in j k

आज जम्मू कश्मीर में मॉक ड्रिल आयोजित की जा रही है ।

जम्मू डेस्क : पाकिस्तान की तरफ से आने वाले हर खतरे के लिए भारत तैयार है,  इसी के चलते भारत द्वारा कुछ सीमवर्ती राज्यों में मॉक ड्रिल की जा रही है। गृह मंत्रालय द्वारा जारी  किए गए आदेश के अनुसार आज जम्मू कश्मीर में ऑप्रेशन शील्ड के तहत मॉक ड्रिल आयोजित की जा रही है । जिसके चलते शाम 5 बजे जम्मू-कश्मीर में सायरन बजेंगे। साथ ही आपदा से निपटने के लिए अभ्यास किया जाएगा।  साथ ही आप को यह भी बता दें कि जम्मू-कश्मीर में ब्लैक आऊट के कोई आदेश नहीं हैं लेकिन यदि मॉक ड्रिल लंबी चलती है तो ब्लैक आऊट किया जा सकता है। 

इसी के चलते  डिप्टी कमिश्नर हरविंदर सिंह  लोगों से स्थिति के स्पष्ट किया है। उन्होंने कहा, "हमें संभावित आपात स्थितियों, जिसमें लक्षित हमले और बड़े पैमाने पर आपदाएं शामिल हैं, के लिए हमारी तैयारियों का परीक्षण करने के लिए ऑपरेशन शील्ड नामक एक व्यापक नागरिक सुरक्षा मॉक अभ्यास आयोजित करने का निर्देश दिया गया है। यह अभ्यास यह सुनिश्चित करने के लिए एक नियमित प्रयास का हिस्सा है कि हमारी प्रतिक्रिया प्रणाली तेज और प्रभावी बनी रहे... यह अभ्यास ऑपरेशन सिंदूर जैसे हाल के राष्ट्रीय स्तर के ऑपरेशनों का अनुसरण करता है, और यह महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों, संभावित हताहतों और आसपास के नागरिक क्षेत्रों पर प्रभाव से जुड़ी आपात स्थितियों का जवाब देने की हमारी क्षमता पर ध्यान केंद्रित करेगा।

ये भी पढ़ेंः  घरों से चलने से पहले पढ़ें ये खबर... J&K के कई मुख्य Road हुए बंद

 इसका लक्ष्य बचाव प्रयासों का अभ्यास करना, तत्परता का आकलन करना और अपनी ताकत और सुधार के क्षेत्रों की पहचान करना है। नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक, वार्डन, आपदा मित्र, एनसीसी कैडेट, आपातकालीन प्रतिक्रिया विभाग सहित सभी आपातकालीन सेवाएं भाग लेंगी... सत्र लगभग दो घंटे तक चलेगा, जिसके दौरान हम एक महत्वपूर्ण स्थापना पर लक्षित हमले से जुड़े परिदृश्य का अनुकरण करेंगे। इस अभ्यास में हताहतों को निकालने का अभ्यास करना, घायल नागरिकों का प्रबंधन करना और प्रभावित आबादी के लिए सुरक्षित क्षेत्र सुनिश्चित करना शामिल होगा... ऑपरेशन शील्ड नागरिक और महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे दोनों को शामिल करते हुए अधिक सार्वजनिक-केंद्रित परिदृश्य का अनुकरण करेगा। यह इसे वास्तविक जीवन की तैयारी में एक अनूठा और महत्वपूर्ण कदम बनाता है।''

उन्होंने कहा, ''हम ऐसे अभ्यास इसलिए करते हैं क्योंकि नागरिक सुरक्षा की भूमिका सभी प्रकार की आपात स्थितियों के लिए तैयार रहें- चाहे वह प्राकृतिक हो या मानव निर्मित... स्थानीय प्रतिक्रिया को मजबूत करने के लिए, हमने प्रत्येक पंचायत में पंचायत सचिवों या खाता सहायकों के नेतृत्व में पंचायत आपातकालीन प्रतिक्रिया दल की स्थापना की है। इसके अतिरिक्त, तहसील स्तर पर प्रतिक्रिया दल का नेतृत्व तहसीलदार करते हैं; ब्लॉक स्तर पर समन्वय दल बीडीओ के नेतृत्व में मौजूद हैं... हम जनता से इस महत्वपूर्ण अभ्यास में सहयोग और समर्थन करने का आग्रह करते हैं..."

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!