श्री बूढ़ा अमरनाथ यात्रा आज सम्पन्न, छड़ी मुबारक को श्री दशनामी अखाड़ा मंदिर में किया गया स्थापित

Edited By Neetu Bala, Updated: 20 Aug, 2024 12:58 PM

shri budha amarnath yatra concluded today chhari mubarak

छड़ी की आरती उतारने के साथ ही छड़ी मुबारक को अगले एक वर्ष तक के लिए दशनामी अखाड़ा मंदिर में स्थापित कर दिया गया।

पुंछ ( धनुज शर्मा ):  भगवान भोलेनाथ और देवी पार्वती का स्वरूप पवित्र चांदी की छड़ी मुबारक श्री बूढ़ा अमरनाथ यात्रा आज सम्पन्न हो गई। श्री बूढ़ा अमरनाथ मंदिर से राजगुरु 1008 स्वामी विश्वात्मा नंद सरस्वती महाराज की अगुवाई में पुंछ नगर स्थित श्री दशनामी अखाड़ा पहुंचने के साथ ही एक महीने से जारी श्री बूढ़ा अमरनाथ यात्रा सम्पन्न हो गई। 

ये भी पढ़ेंः विस चुनाव : J&K राजनितिक गलियारों में बढ़ी हलचल, Srinagar के दौरे पर Rahul Gandhi

आज सुबह तड़के विशेष पूजन के उपरांत पवित्र छड़ी मुबारक को श्री बूढ़ा अमरनाथ मंदिर से पुंछ के लिए रवाना किया गया। जिसके साथ ही करीब दस बजे छड़ी मुबारक दशनामी अखाड़ा मंदिर के बाहर पहुंची, जहां पर पुलिस की तरफ से गार्ड ऑफ ऑनर/ सलामी देने के उपरांत छड़ी की आरती उतारने के साथ ही छड़ी मुबारक को अगले एक वर्ष तक के लिए दशनामी अखाड़ा मंदिर में स्थापित कर दिया गया। वहीं इस अवसर पर श्री दशनामी अखाड़ा मंदिर में समापन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु ने भाग लिया और स्वामी विश्वात्मा नंद सरस्वती महाराज के आर्शिवचन सुने।

ये भी पढ़ेंः दुखद : यात्रा से घर जा रही महिला के साथ हादसा, पता नहीं था यूं आएगी मौ*त

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!