Edited By VANSH Sharma, Updated: 22 May, 2025 05:09 PM

किश्तवाड़ जिले के छत्रू के सिंगापोरा क्षेत्र में गुरुवार सुबह आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।
किश्तवाड़ (पारुल दुबे) : किश्तवाड़ जिले के छत्रू के सिंगापोरा क्षेत्र में गुरुवार सुबह आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। विश्वसनीय खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने इलाके में व्यापक तलाशी अभियान चलाया, जिसमें हेलिकॉप्टरों के माध्यम से हवाई निगरानी (एरियल सर्विलांस) भी की जा रही है।
भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने सुबह के समय सर्च ऑपरेशन शुरू किया। जैसे ही सुरक्षाबल संदिग्ध इलाके के पास पहुंचे, आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षा बलों ने भी मोर्चा संभाला। मुठभेड़ के दौरान हेलिकॉप्टरों की सहायता से पूरे इलाके की निगरानी की जा रही है, विशेष रूप से उन क्षेत्रों में जहां घना जंगल और कठिन भूगोल है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here