Edited By Sunita sarangal, Updated: 26 Jul, 2024 12:26 PM
इस संदर्भ में आरोपी के खिलाफ पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है।
जम्मू: जम्मू पुलिस के साउथ जोन की टीम ने कथित तौर पर फर्जी गन लाइसेंस के गोरखधंधे का पर्दाफाश कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान तीर्थ सिंह निवासी गाडीगढ़ के रूप में की गई है। आरोपी से पूछताछ जारी है।
यह भी पढ़ें : ग्रेटर कैलाश ह/त्याकांड मामले का Mastermind गिरफ्तार, IAS अधिकारी से जुड़े तार
जानकारी के अनुसार आरोपी का अपना गन हाऊस है। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी ने हारवर्ड कालेज के समीप स्थित एक निर्माणाधीन इमारत में कथित तौर पर फर्जी गन लाइसेंस छिपा कर रखे हुए हैं। इसी आधार पर पुलिस ने मैजिस्ट्रेट की मौजूदगी में उस इमारत में छापेमारी की। इस दौरान एक बैग में रखे 435 गन लाइसैंस व इससे संबंधित अन्य दस्तावेज बरामद किए गए। पुलिस बरामद लाइसैंसों और दस्तावेजों की जांच में जुट गई है। इस संदर्भ में आरोपी के खिलाफ सतवारी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है।