Edited By Neetu Bala, Updated: 01 Nov, 2024 07:38 PM
जैसे ही यह सैयालसुई मोड़ के पास पहुंचे तो सामने आ रहे तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी।
राजौरी ( शिवम बक्शी ) : राजौरी-कालाकोट मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में दो भाई दीपावली का सामान लेकर अपने घर लौट रहे थे, जब उनकी बाइक का एक वाहन से आमने-सामने टकराव हो गया। इस दुर्घटना में एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल उपचार के लिए राजौरी के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
यह हादसा परिवार के लिए एक भयंकर शोक का कारण बन गया है। दीपावली जैसे खुशी के त्योहार के मौके पर परिवार में उत्साह और उमंग का माहौल था, लेकिन इस दुखद घटना ने उनकी खुशियों को गहरे शोक में बदल दिया।
ये भी पढ़ेंः J-K Top 5: नवम्बर में बैंकों में रहेगी छुट्टियां, तो वहीं GMC में शुरू हुई नई सुविधा, पढ़ें 5 बजे तक की 5 बड़ी खबरें
जानकारी के अनुसार सौरव कुमार पुत्र रतन लाल निवासी बली कालाकोट व इसका छोटा भाई अमित कुमार दोनों अपनी बाइक पर सवार होकर राजौरी से अपने घर जा रहे थे ताकि दीपावली का पर्व सभी मिलकर मनाएंगे और यह दोनों बाजारों से दीपावली के लिए सामान भी खरीद कर लाए थे। जैसे ही यह सैयालसुई मोड़ के पास पहुंचे तो सामने आ रहे तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में सौरव कुमार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि अमित कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। उसी समय आसपास के लोगों ने घायल को उप जिला अस्पताल कालकोट पहुंचाया यहां पर इसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज राजौरी रेफर कर दिया गया जहां पर इसका उपचार किया जा रहा है।
ये भी पढ़ेंः Bank Holidays: नवंबर में इन दिनों बंद रहेंगे बैंक, RBI ने जारी की List
इस संबंध में कालाकोट पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई को शुरू कर दिया है। वहीं मृतक के शव का उप जिला अस्पताल कालाकोट में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिवार के सदस्यों के हवाले कर दिया गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here