Edited By Neetu Bala, Updated: 25 Aug, 2024 04:10 PM
पार्टी आलाकमान के इस फैसले को लेकर जिला रियासी के नैकां कार्यकर्त्ताओं में काफी रोष है।
कटड़ा (अमित) : जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर हाल ही में कांग्रेस व नैकां के बीच गठबंधन हुआ है जिसके बाद जिला रियासी में नैकां द्वारा सिर्फ एक ही सीट पर चुनाव लड़ने का फैसला लिया गया है जबकि 2 सीटों पर कांग्रेस के उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। पार्टी आलाकमान के इस फैसले को लेकर जिला रियासी के नैकां कार्यकर्त्ताओं में काफी रोष है।
ये भी पढ़ेंः Rain Alert: अगस्त के दो दिन होगी भारी बरिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी
इसी को लेकर शनिवार को कटड़ा में नैकां कार्यकर्त्ताओं द्वारा उपप्रधान शेर सिंह व उपप्रधान अश्वनी शर्मा के नेतृत्व में प्रैस वार्ता की गई। इस दौरान अशोक कुमार मेहता, अनायत उल्ला, यूसुफ शाह, मोहन, सलीम सहित वड़ी संख्या में कार्यकर्त्ता मौजूद थे।
ये भी पढ़ेंः J&K Assembly Elections: स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने पर बोले उस्मान मजीद, पढ़ें पूरी खबर
इस प्रैस वार्ता के दौरान अपनी ही पार्टी के फैसले का विरोध करते हुए नैकां कार्यकर्त्ता का नेतृत्व कर रहे शेर सिंह का कहना था कि पार्टी अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला को अपने कार्यकर्त्ताओं को विश्वास में लेकर जिला रियासी से कम से कम 2 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए।
शेर सिंह ने कहा कि नैकां पार्टी जिला रियासी की अपनी जीती हुई सीटें कांग्रेस पार्टी को थाली में परोस कर दे रही है जिसका जिला रियासी के नैकां कार्यकर्त्ता पूरी तरह से विरोध करते हैं।
उन्होंने पार्टी अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला से अपील की कि वह अपने फैसले पर दोबारा सोचें ताकि पार्टी कार्यकर्त्ताओं का विश्वास जिंदा रह सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here