Rain Alert: अगस्त के दो दिन होगी भारी बरिश, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

Edited By Neetu Bala, Updated: 25 Aug, 2024 12:56 PM

rain alert there will be heavy rain for two days in august

विभाग ने जम्मू संभाग के निचले इलाकों में जलभराव और तवी, नालों, खड्डों व नदियों के जलस्तर में वृद्धि होने की संभावना भी जताई है।

जम्मू : बीते दिनों हुई बारिशों के बाद जम्मू संभाग में फिर जोरों की गर्मी पड़ने लगी है। शनिवार को भी जम्मूवासी तेज धूप, गर्मी और उमस से बेहाल रहे। गर्मी के कारण दोपहर के समय शहर के बाजार व चौक चौराहे सूने दिखे। वहीं मौसम विभाग द्वारा जम्मू संभाग में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने की संभावना जताई गई है।

विभाग ने 27 और 28 अगस्त को जम्मू संभाग में कई इलाकों में हल्की से मध्यम और कई इलाकों में कुछ देर के लिए भारी बारिश होने की संभावना जताई है। विभाग ने बारिश के कारण कई संवेदनशील स्थानों पर अचानक बाढ़ आने, भूस्खलन होने, मिट्टी धंसने और पत्थर गिरने की संभावना जताई है। विभाग ने जम्मू संभाग के निचले इलाकों में जलभराव और तवी, नालों, खड्डों व नदियों के जलस्तर में वृद्धि होने की संभावना भी जताई है।

ये भी पढ़ें :  राजौरी GMC के बाथरूम में अज्ञात शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

क्या हो सकते हैं भारी बारिश के नुक्सान

मौसम विभाग ने भारी बारिश के चलते होने वाले प्रभावों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान बिजली कट सकती है, कच्चे और खस्ताहाल ढांचे गिर सकते हैं। फसलों को नुक्सान हो सकता है और कई जगहों पर सड़कों पर जलभराव, भूस्खलन आदि हो सकता है और सड़कें कुछ समय के लिए ब्लाक हो सकती हैं।

मौसम विभाग की आम जनता को सलाह

1. बारिश के दौरान घरों के अंदर रहें और हो सके तो यात्रा न करें।

2. बिजली के उपकरणों को बंद रखें और पावर लाईन एवं बिजली की तारों से दूर रहें।

3. कच्चे और खस्ताहाल मकानों में न रहें।

4. नदी, नालों, खड्डों व तवी नदी के पास न जाएं।


 

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Kolkata Knight Riders

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!