Cyber Cell को मिली सफलता, Online Fraud के केस सुलझा लाखों की नकदी की बरामद

Edited By Sunita sarangal, Updated: 02 Apr, 2025 02:03 PM

cyber cell online fraud recovery

ऐसा करते हुए शिकायतकर्ताओं के खाते से सारे पैसे ठगों द्वारा निकाल लिए गए।

जम्मू डेस्क : ऑनलाइन ठगी का शिकार होकर लाखों रुपए गंवाने वाले लोगों को साइबर सैल ने राहत दी है। जम्मू जिला पुलिस के साइबर सैल ने 8,44,455 रुपए के ऑनलाइन ठगी के मामलों को सुलझाया है।

यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir में आने वाले दिनों में ऐसा रहेगा हाल, पढ़ें Weather Update

आधिकारिक रूप से मिली जानकारी के अनुसार ठगी की विभिन्न शिकायतों पर कड़ा संज्ञान लेते हुए साइबर सैल ने जांच शुरू की थी। शिकायतकर्ताओं के अनुसार कुछ लोगों को ठगों द्वारा कॉल करके बताया गया कि उनके खाते में गलती से उन्होंने नकदी सैंड कर दी है,जिसे वह ऑनलाइन उसे वापस लौटाएं।

यह भी पढ़ेंः Kathua Encounter का शिकार हुआ यह मंदिर, पुजारी ने बताई दिल दहला देने वाली दास्तां

ऐसा करते हुए शिकायतकर्ताओं के खाते से सारे पैसे ठगों द्वारा निकाल लिए गए। इसके अतिरिक्त कुछ लोगों को होटल और रेंस्तरां के नाम पर निवेश करने के नाम पर ठगी का शिकार बनाया गया। यह शिकायतें अंकित गुप्ता, दुष्यंत कौशिक,शबनम गुप्ता, राजा मोहम्मद उमर, रसनीव रैना व मोहम्मद जावेद द्वारा साइबर सैल जम्मू को दी गई थीं। 

यह भी पढ़ेंः नशा तस्करों को Jammu Police की Warning, छोड़ दें गलत रास्ता नहीं तो...

शिकायतकर्ताओं ने बताया था कि उनके साथ 8,44,455 रुपए की ऑनलाइन ठगी हुई है। इन सभी मामलों को सुलझा कर ठगी गई राशि शिकायतकर्ताओं के खातों में वापस पहुंचा दी गई है।

यह भी पढ़ेंः Navratri पर Mata Vaishno Devi में श्रद्धालुओं को मिल रहीं कई सुविधाएं, अब तक इतने भक्तों ने किए दर्शन

राजौरी की साइबर इन्वेस्टिगेशन यूनिट ने 8 अलग-अलग मामलों में कुल 3,72,192 रुपए की ठगी की गई रकम को रिकवर किया है। ये मामले पुलिस थाना राजौरी, नौशहरा, कालाकोट और थानामंडी से जुड़े हुए थे। साइबर यूनिट की कड़ी मेहनत और प्रभावी जांच के चलते इस रकम की बरामदगी संभव हो पाई। एस.एस.पी. राजौरी गौरव सिकरवार ने आम जनता से साइबर ठगी से सतर्क रहने की अपील की है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Sunrisers Hyderabad

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!