Edited By Neetu Bala, Updated: 29 Jul, 2024 04:06 PM
उप-राज्यपाल मनोउप-राज्यपाल मनोज सिन्हा श्रीनगर में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।
जम्मू : केंद्र शासित जम्मू-कश्मीर के सभी 20 जिलों में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी तेज कर दी गई है। उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा श्रीनगर में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। वहीं जम्मू में उप-राज्यपाल के सलाहकार राजीव राय भटनागर मुख्य समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।
ये भी पढ़ेंः Kashmir घाटी में बरसे बादल, गर्मी से राहत के बीच मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार प्रदेश खासतौर से जम्मू संभाग के राजौरी, पुंछ, रियासी, कठुआ और डोडा जिलों में हाल ही में हुए आतंकवादी हमलों के बाद सुरक्षा बलों को अलर्ट पर रखा गया है। स्वतंत्रता दिवस के आसपास आतंकवादी कोई घटना को अंजाम न दे पाएं इसके लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः Breaking News: जम्मू के इस जिले में दहशत का माहौल, मौके पर पहुंचा सैनिक बल
मुख्य सड़कों खासतौर से सीमांत इलाकों की सड़कों पर विशेष नाके लगाए जा रहे हैं और वाहनों के अलावा हर आने-जाने वाले पर सुरक्षा बल नजर रख रहे हैं ताकि आतंकवादी संगठनों के शांति भंग करने के किसी भी प्रयास को नाकाम बनाया जा सके। कश्मीर के सभी 10 जिलों में भी सुरक्षा बल पूरी सतर्कता बरत रहे हैं।