Edited By Neetu Bala, Updated: 23 Nov, 2025 12:27 PM

उन्होंने कहा कि हम सभी उन लोगों को कड़ी चेतावनी देते हैं कि जो लोग गलत काम कर रहे हैं वो सीधे रास्ते पर चलें अन्यथा अंजाम बुरा होगा
पुंछ ( धनुज शर्मा ) : नशा मुक्त पुंछ बनाने एवं नशा तस्करों के विरुद्ध पुंछ पुलिस द्वारा जारी कार्रवाई के अंतर्गत जिले की सुरनकोट तहसील में पुंछ पुलिस द्वारा कुख्यात नशा तस्कर की संपत्ति जब्त कर वहां बोर्ड लगाया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुंछ मोहन शर्मा की अध्यक्षता एवं मौजूदगी में पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाते हुए दो मंजिला मकान को जब्त किया गया। शनिवार को पुलिस का विशेष दस्ता नशा तस्कर सज्जाद हुस्सैन शाह पुत्र सरफराज हुस्सैन शाह निवासी पोठा के घर पहुंचा जहां नशा तस्कर के लगभग 60लाख कीमत के घर को पुलिस द्वारा जब्त किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त व्यक्ति के विरुद्ध नशा तस्करी के अलग-अलग मामले दर्ज हैं ओर वर्तमान में उक्त व्यक्ति पीट एन डी पी एस एक्ट के तहत उधमपुर जेल में बंद है।
पुलिस की जांच में ये चीज पाई गई की उक्त व्यक्ति द्वारा अवैध तरीके से नशा तस्करी द्वारा ये संपत्ति अर्जित की गई है जिसके बाद पुलिस द्वारा उक्त तस्कर के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की गई। इस पूरी कारवाई के बारे में पंजाब केसरी से बात करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुंछ मोहन शर्मा ने कहा कि पुंछ पुलिस जिले में किसी भी प्रकार के नशा तस्कर असमाजिक तत्व को बर्दाश्त नहीं करेगी हम लोग लगातार नशा तस्करों असमाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं। आज सुरनकोट तहसील में नशा तस्कर की संपत्ति प्रोवीजन ऑफ़ द सम्गलर्ज एंड फॉरन एक्सचेंज मेनीपूलेट्रस् एक्ट के तहत जब्त की गई है।
उन्होंने कहा कि हम सभी उन लोगों को कड़ी चेतावनी देते हैं कि जो लोग गलत काम कर रहे हैं वो सीधे रास्ते पर चलें अन्यथा अंजाम बुरा होगा
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here