Edited By Neetu Bala, Updated: 16 May, 2024 06:35 PM
विभाग ने विभिन्न क्षेत्रों से दर्जन के करीब अवैध खनन में लिप्त वाहनों को जब्त किया।
पुंछ ( धनुज शर्मा ) : जिला विकास आयुक्त पुंछ यासीन एम चौधरी के दिशा-निर्देश पर जिला खनन अधिकारी जावेद इकबाल की अध्यक्षता में गठित विशेष दस्ते ने जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में होने वाले अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अवैध खनन में लिप्त कई वाहनों को जब्त किया, जबकि अवैध खनन करने वालों के चालान भी काटे। विशेष दस्ते द्वारा इस महाअभियान की शुरुआत गुन्डी क्षेत्र से की गई, जहां पर एक डंपर जब्त किया गया। इसके उपरांत विशेष दस्ता कलाई एवं चकत्रो क्षेत्र पहुंचा जहां पर नदी-नालों में अवैध खनन करने वालों पर कानून का डंडा चलाया गया। वीरवार को विभाग द्वारा कार्रवाई कर विभिन्न क्षेत्रों से दर्जन के करीब अवैध खनन में लिप्त वाहनों को जब्त किया गया।
ये भी पढ़ेंः Srinagar: गृहमंत्री अमित शाह के दौरे से पहले श्रीनगर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
दस्ते ने कलाई क्षेत्र में बहते दरिया में अवैध खनन कर रहे तीन ट्रैक्टर जब्त किए गए। अवैध खनन के खिलाफ विशेष दस्ते द्वारा अजोट तथा मंडी क्षेत्र में भी कार्रवाई करते हुए वाहनों को जब्त किया गया, जबकि अधिकारियों ने नाका लगाकर रेत-बजरी ले जाने वाले वाहनों के कागजों की भी जांच की और बिना वैध चालान के सामान ले जाने वालों पर कार्रवाई की। अधिकारियों ने वाहन चालकों से कहा की सभी लोग वैध कागजों पर ही काम करें। वहीं विभागीय अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से भी बात करते हुए कहा कि अगर कहीं अवैध खनन हो रहा है तो इसके बारे में विभाग को सूचित किया जाए ताकि अवैध खनन करने वालों पर फौरन कार्रवाई की जा सके।