Edited By Neetu Bala, Updated: 30 Oct, 2024 06:53 PM
गिरफ्तार किए गए 6 आरोपियों में से 2 लोग चोरी के सामान को खरीदने वाले हैं
साम्बा : पुलिस ने थाना बाड़ी ब्राह्मणा के अधिकार क्षेत्र में बैटरियों की चोरी में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गई बैटरियां बरामद कर ली हैं। पुलिस के अनुसार 9 अक्तूबर को बाड़ी ब्राह्मणा में आर्मी कैंटीन के सामने स्थित जिओ टावर साइट से लाखों की कीमत की टावर बैटरियां चोरी होने के संबंध में पुलिस थाना बाड़ी ब्राह्मणा में एक लिखित रिपोर्ट दर्ज की गई थी।
ये भी पढ़ें: आतंकी शिविरों में 50 से अधिक आतंकी घुसपैठ को तैयार : सैन्य अधिकारी
शिकायत पर कार्रवाई करते हुए थाना बाड़ी ब्राह्मणा में 303 (2) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई। जांच के दौरान ए.एस.पी., एस.डी.पी.ओ. बाड़ी ब्राह्मणा ने एस.एच.ओ. पी.एस. बाड़ी ब्राह्मणा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया और तलाशी के दौरान पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनके नाम सौरव उर्फ डी.के. पुत्र दाओही राम निवासी खटीक मोहल्ला, राजस्थान वर्तमान में तेलीबस्ती बाड़ी ब्राह्मणा, मोहम्मद असलम शेख उर्फ जूले पुत्र मोहम्मद अब्दुल शेख निवासी मेदनीपुर, पश्चिम बंगाल वर्तमान में तेली बस्ती बाड़ी ब्राह्मणा, अमन मलिक उर्फ शहजाद पुत्र सुभान मलिक निवासी यू.पी. वर्तमान में मक्का मस्जिद बठिंडी जम्मू, मोहम्मद अली शेख पुत्र शमस उद दीन शेख निवासी पश्चिम बंगाल वर्तमान में सौरा श्रीनगर, मोहम्मद अब्दुल शेख पुत्र मोहम्मद रौबेलहिख निवासी पश्चिम बंगाल वर्तमान में तेली बस्ती बाड़ी ब्राह्मणा और मोहम्मद मिलन शेख पुत्र मोहम्मद नूर उलीस्लाम निवासी पश्चिम बंगाल, वर्तमान में तेली बस्ती, बाड़ी ब्राह्मणा बताए गए हैं। उनके कब्जे से 6 बैटरियां भी बरामद की गई हैं। गिरफ्तार किए गए 6 आरोपियों में से 2 लोग चोरी के सामान को खरीदने वाले हैं और उन पर 317 बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज किया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here