Akhnoor में हो रही सुरक्षा एजैंसियों की कड़ी कार्रवाई, आम जनता से अपील

Edited By Neetu Bala, Updated: 09 Jan, 2026 04:26 PM

police action in akhnoor ahead of january 26th

गणतंत्र दिवस से पहले जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता और कार्रवाई तेज कर दी गई है।

अखनूर ( रोहित मिश्रा ) :  गणतंत्र दिवस से पहले जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता और कार्रवाई तेज कर दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा ओवर ग्राउंड वर्कर्स (OGW) और अंडर ग्राउंड वर्कर्स (UGW) की तलाश में जगह-जगह तलाशी अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में जम्मू के अखनूर इलाके में पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है और वाहनों व आम नागरिकों के दस्तावेज़ों की भी गहन जांच की जा रही है।

आतंकी नेटवर्क को तोड़ने की कोशिश

बताया जा रहा है कि ओवर ग्राउंड और अंडर ग्राउंड वर्कर्स आतंकियों के मददगार होते हैं, जो उन्हें लॉजिस्टिक सपोर्ट, खाने-पीने की व्यवस्था, हथियारों और नशीले पदार्थों की सप्लाई, पाकिस्तान स्थित आकाओं के संपर्क में रहकर घुसपैठ करवाने, तथा पाकिस्तान से ड्रोन के जरिये भेजी जा रही कंसाइनमेंट को रिसीव करने जैसे कामों में शामिल रहते हैं।

सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर

गणतंत्र दिवस के मद्देनजर किसी भी आतंकी साजिश को नाकाम करने के लिए पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। इन तलाशी अभियानों का उद्देश्य आतंकी नेटवर्क की जड़ों तक पहुंचकर समय रहते खतरे को टालना है।

आम जनता से सहयोग की अपील

पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि जांच के दौरान सुरक्षा बलों का पूरा सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन को दें।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!