Edited By Neetu Bala, Updated: 21 May, 2025 04:46 PM

भारतीय सेना ने हाल ही में "ऑपरेशन सिंदूर" के तहत एक साहसी और सुनियोजित कार्रवाई को अंजाम दिया
जम्मू डेस्क : भारतीय सेना ने हाल ही में "ऑपरेशन सिंदूर" के तहत एक साहसी और सुनियोजित कार्रवाई को अंजाम दिया, जिसमें चिनार कोर ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) के लीपा घाटी क्षेत्र में स्थित पाकिस्तानी सैन्य ढांचे को पूरी तरह नेस्तनाबूद कर दिया। इस ऑपरेशन के दौरान भारतीय सैनिकों की सटीकता और रणनीतिक कुशलता का परिचय देखने को मिला, जब पाकिस्तानी सेना की कई चौकियों और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर ध्वस्त कर दिया गया। रिपोर्ट्स के अनुसार, भारी गोलाबारी के बीच पाकिस्तानी कमांडर खुद मस्जिद में छिप गया और अपने जवानों को पीछे हटने का आदेश देने पर मजबूर हुआ। यह कार्रवाई न सिर्फ भारतीय सेना की सामरिक क्षमता का प्रदर्शन है, बल्कि यह संदेश भी है कि भारत अपनी सीमाओं की सुरक्षा के प्रति पूरी तरह सजग और सक्षम है।
हर सीजफायर का तीन गुना जवाब
चिनार कोर के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा, ‘संदेश स्पष्ट था - हमारी जवाबी कार्रवाई एक अनुपात तीन में होगी, जिसका अर्थ है कि भारतीय सेना हर पाकिस्तानी संघर्ष विराम उल्लंघन के लिए तीन गुना अधिक जोरदार हमला करेगी।'
जान बचाने के लिए मस्जिद में छुप गया पाकिस्तानी सेना का कमांडर
पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत की ओर से ‘ऑप्रेशन सिंदूर' के तहत 6 मई की रात को पी.ओ.के. में मुजफ्फराबाद के पास 25 मिनट के हमले के बारे में जानकारी देते हुए अधिकारियों ने कहा था कि समन्वित हमले इतने तीव्र थे कि पी.ओ.के. की 75वीं इन्फैंट्री ब्रिगेड के कमांडर ने सैनिकों से संपत्ति की रक्षा करने की बजाय अपनी जान बचाने को प्राथमिकता देने का आग्रह किया।
चिनार कोर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘इंटरसैप्ट' की गई बातचीत से पता चला है कि कैसे एक मस्जिद के अंदर छिपा हुआ पाकिस्तानी सेना का कमांडर सैनिकों को पहले जान बचाने का निर्देश दे रहा था। एक संदेश था ‘पहले जान बचाओ, दफ्तर बाद में फिर से खुल सकते हैं''।' ‘ऑप्रेशन सिंदूर' के तहत भारत ने 6-7 मई की रात को पाकिस्तान और पी.ओ.के. में 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। इसके जवाब में पाकिस्तान ने 8, 9 और 10 मई को भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की। दोनों देश 4 दिन बाद 10 मई को सशस्त्र संघर्ष रोकने पर सहमत हुए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here