Edited By Neetu Bala, Updated: 13 Jun, 2024 03:18 PM
द सुरक्षा एजेंसियों को कुछ ऐसे इनपुट्स मिले हैं कि आतंकी जम्मू राजौरी के इलाके में सैन्य ठिकानों को निशाना बना सकते हैं।
जम्मू ( रविंदर ) : बीते रविवार को शिव खोरी से कटरा आ रही बस पर आतंकियों ने हमला किया था, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई थी और 41 लोग घायल हो गए थे। उसके बाद से लगातार आतंकी हमले देखने को मिल रहे हैं चाहे जम्मू का हीरानगर हो या फिर डोडा का छत्रगलां। बीती रात भलेसा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें एक जवान जख्मी हो गया।
ये भी पढ़ेंः हीरानगर मुठभेड़ : अपनी मौत से पहले आतंकवादी ने बंदूक पर लगाई थी IED,बरामद सामान की देखें तस्वीरें
इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों को कुछ ऐसे इनपुट्स मिले हैं कि आतंकी जम्मू राजौरी के इलाके में सैन्य ठिकानों को निशाना बना सकते हैं। जिसके बाद इलाके में रैड अलर्ट जारी कर दिया गया है और साथ में कुछ ऐसे नंबर भी जारी किए गए, जिसमें लोगों को कोई संदिग्ध नजर आने पर तुरंत पुलिस को सूचित करने के लिए कहा गया है। खबर सामने आई है कि कठुआ और जम्मू के आसपास के इलाकों में लोगों द्वारा संदिग्ध देखे गए हैं, वहीं जम्मू के नवल इलाके में भी संदिग्ध देखे जाने की खबर स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गई जहां पुलिस द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: Breaking News: PM नरेंद्र मोदी इस दिन आएंगे Srinagar, विशेष कार्यक्रम में होंगे शामिल