Edited By Neetu Bala, Updated: 21 Apr, 2025 11:48 AM

जहां नदी के तेज बहाव में 6 मजदूर फंस गए, जिनका सुरक्षा बलों द्वारा रेस्क्यू किया गया।
रामबन : कल रामबन में भारी तबाही का मंजर देखने को मिला। भारी आंधी -तूफान के चलते कई लोगों की मौत हो गई। रामबन इलाके में अचानक बादल फटने की घटना के बाद चिनाब नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है। इसका असर अखनूर क्षेत्र में भी देखने को मिला, जहां नदी के तेज बहाव में 6 मजदूर फंस गए, जिनका सुरक्षा बलों द्वारा रेस्क्यू किया गया।
ये भी पढ़ेंः Jammu से आ रहे बाइक सवार के मंसूबे नाकाम, Doda पुलिस का एक्शन
आज रामबन में मौसम साफ होने से बचाव कार्य में तेजी आ गई है। हाल के समय में वहां विभिन्न कारणों से फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए राहत और बचाव टीमों ने अपनी गतिविधियों में इजाफा किया है। वहां फंसे वाहनों को भी सुरक्षित बाहर निकाला जा रहा है। मौसम के साफ होने के बाद बेहतर तरीके से काम किया जा रहा है। इसके अलावा, स्थानीय प्रशासन भी पूरा सहयोग कर रहा है ताकि सभी को सुरक्षित निकाला जा सके।
रामबन जिले में रविवार को बादल फटने की खबर सामने आई थी। इस घटना में 3 लोगों की मौत हो गई थी। लगातार बारिश के कारण भूस्खलन, अचानक आई बाढ़ ने जिले में जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर कई अचल संपत्तियों के साथ-साथ कुछ वाहनों को भी नष्ट कर दिया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here