Edited By Neetu Bala, Updated: 19 Jun, 2025 12:53 PM

यह पहल ग्रीन मोबिलिटी में विश्व स्तर पर एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगी।
लेह/जम्मू ( उदय ) : स्वच्छ और टिकाऊ परिवहन की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए बुधवार को एन.टी.पी.सी. ग्रीन हाइड्रोजन मोबिलिटी स्टेशन, पालम, लेह में एक औपचारिक हस्तांतरण और अधिग्रहण समारोह के तहत एन.टी.पी.सी. लिमिटेड ने राज्य औद्योगिक विकास निगम (सिडको), यूटी लद्दाख को 5 हाइड्रोजन ईंधन सेल-आधारित बसों को सौंपा। यह पहल ग्रीन मोबिलिटी में विश्व स्तर पर एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगी।
ये भी पढ़ेंः Katra पहुंचे CM Omar, Vande Bharat से किया सफर
हस्तांतरण समारोह प्रशासनिक सचिव परिवहन विभाग, भूपेश चौधरी, अतिरिक्त उपायुक्त लेह की उपस्थिति में आयोजित किया गया। इस अवसर पर एनटीपीसी, सिडको और अन्य संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने कार्यक्रम में भाग लिया। हाइड्रोजन बसों को औपचारिक रूप से हरी झंडी दिखाने के बाद सचिव भूपेश चौधरी ने एनटीपीसी के ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट का विस्तृत निरीक्षण किया जिसमें इसके उत्पादन, भंडारण और वितरण प्रणाली शामिल हैं। उन्होंने लद्दाख के उच्च-ऊंचाई वाले इलाके में इस तरह की तकनीकी रूप से उन्नत परियोजना को लागू करने में एनटीपीसी के प्रयासों की सराहना की और कार्बन-तटस्थ लद्दाख के यूटी प्रशासन के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने में इसके महत्व को नोट किया।
ये भी पढ़ेंः श्री अमरनाथ यात्रा को लेकर सुरक्षा चाक-चौबंद, Samba में किए गए खास प्रबंध, पढ़ें...
झंडी दिखाने के बाद एनटीपीसी की टीम ने मुख्य सचिव पवन कोतवाल से मुलाकात की और उन्हें परियोजना के सफल कार्यान्वयन से अवगत कराया। मुख्य सचिव ने एनटीपीसी के अग्रणी प्रयासों की सराहना की और कहा कि ऐसी विषम परिस्थितियों में हाइड्रोजन बसों का सफल संचालन भारत में हाइड्रोजन ईंधन सेल गतिशीलता के एक नए युग की शुरुआत कर सकता है। उन्होंने एनटीपीसी की टीम को पूरे प्रयोग और परिचालन संबंधी सीखों का दस्तावेजीकरण करने का भी निर्देश दिया ताकि यह देश के अन्य क्षेत्रों में इसी तरह की पहल के लिए एक बेंचमार्क के रूप में काम कर सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here