जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव : गठबंधन को लेकर NC अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला का बड़ा बयान
Edited By Sunita sarangal, Updated: 08 Aug, 2024 10:22 AM
अब्दुल्ला ने कहा कि चुनाव की तारीखों को अंतिम रूप देने से पहले आयोग पार्टियों से बात करेगा और फिर केंद्र सरकार से परामर्श करेगा।
श्रीनगर: नैशनल कांफ्रैंस (नैकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि उनकी पार्टी जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी। अब्दुल्ला ने कहा कि वह किसी भी गठबंधन में शामिल नहीं होंगे, बिल्कुल भी नहीं। चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए निर्वाचन आयोग (ई.सी.) के जम्मू-कश्मीर दौरे की पूर्व संध्या पर अब्दुल्ला ने यह टिप्पणी की।
यह भी पढ़ें : जुलाई बना श्रीनगर के लिए इतिहास, जानें क्या है वजह
गौरतलब है कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में आयोग के अधिकारी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर चुनाव कराए जाने पर उनकी प्रतिक्रिया लेंगे। अब्दुल्ला ने कहा कि चुनाव की तारीखों को अंतिम रूप देने से पहले आयोग पार्टियों से बात करेगा और फिर केंद्र सरकार से परामर्श करेगा।
यह भी पढ़ें : आप भी जा रहे हैं बुड्ढा अमरनाथ यात्रा तो यहां जानें सारी Details