Edited By Neetu Bala, Updated: 09 Mar, 2025 04:49 PM

बक्शी नगर थाने की पुलिस ने हत्या की धारा लगाते हुए सभी आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया।
जम्मू डेस्क : जम्मू के शक्ति नगर में पुलिस ने एक परिवार पर हमला करने के आरोप में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन आरोपियों के खिलाफ पुलिस स्टेशन बख्शी नगर में एफआईआर दर्ज की गई है।
संजय कुमार पुत्र मदन लाल द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, आरोपी व्यक्ति - अशोक कुमार, साहिल बडियाल, अमन बडियाल और ऋषि - 2 फरवरी, 2025 को शाम करीब 7:30 बजे उनके घर में घुस आए और उन्हें व उनके परिवार के सदस्यों को जान से मारने की नीयत से हमला किया। आरोपियों ने कथित तौर पर संजय और उनके पिता मदन लाल पर बेसबॉल के बल्ले और लाठियों से हमला किया, जिससे मदन लाल गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने शिकायतकर्ता के पिता मदन लाल को भी उनके घर की छत से फैंक दिया, जिससे मदन लाल गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें बाद में घायल अवस्था में जीएमसी अस्पताल ले जाया गया। बाद में मदन लाल ने दम तोड़ दिया।
ये भी पढ़ें- Breaking News : जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की हलचल, दहशत में लोग... सेना Alert
पुलिस ने पहले भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 333, 109 और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया था। लेकिन बाद में बक्शी नगर थाने की पुलिस ने हत्या की धारा लगाते हुए सभी आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया। जांच को आगे बढ़ाते हुए एसएचओ बक्शी नगर ने घटनास्थल को सुरक्षित रखा और एफएसएल और क्राइम टीम को मौके पर बुलाकर सभी ठोस सबूत जुटाए, ताकि मुकद्दमा पूरी तरह से सुरक्षित रहे।
ये भी पढ़ें: Mata Vaishno Devi आने वाले भक्तों के लिए खुशखबरी, इस Route पर फिर शुरू हुई Vande Bharat
पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की गहन जांच की जाएगी तथा आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी, ताकि उनके द्वारा किए गए अपराध के लिए उन्हें दोषी ठहराया जा सके।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here