Edited By Neetu Bala, Updated: 08 Mar, 2025 01:18 PM

हादसे के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने नेशनल हाईवे को अवरुद्ध कर प्रशासन के खिलाफ विरोध जताया।
कठुआ (लोकेश) : कठुआ जिले के पली मोड़ के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया है जिसमें एक गरीब पिता पर दुखों का पहाड़ गिर पड़ा है। इस हादसे में एक तेज रफ्तार डंपर ने एक युवती को अपनी चपेट में लिया जिससे युवती की दर्दनाक मौत हो गई है। हादसे के बाद गुस्साए स्थानीय लोगों ने नेशनल हाईवे को अवरुद्ध कर प्रशासन के खिलाफ विरोध जताया।
मृतका की पहचान सारिका, निवासी निहालपुर, के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, युवती कॉलेज में पढ़ने के लिए जा रही थी, को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, स्थानीय लोगों ने युवती को तुरंत उपचार के लिए जीएमसी कठुआ पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढ़ें : तस्करी नैटवर्क पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, Punjab जा रहे 6 ट्रक जब्त
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डंपर चालक लापरवाही से वाहन चला रहा था, जिसके चलते यह दर्दनाक हादसा हुआ। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने हाईवे पर जाम लगा दिया और आरोपी चालक की गिरफ्तारी की मांग की।
ये भी पढ़ेंः J&K : पुलिस कांस्टेबल पर चली गोली, मौ*त
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची ने प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया। पुलिस ने हाईवे से जाम हटवाकर यातायात बहाल कराया और आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है। मामले की जांच जारी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here