Edited By Neetu Bala, Updated: 08 Mar, 2025 12:45 PM

पुलिस सूत्रों के अनुसार लकड़ी से लदे इन ट्रकों के पास वैध दस्तावेज नहीं थे, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि यह अवैध तस्करी का हिस्सा हो सकते हैं।
हीरानगर (लोकेश) : राजबाग थाना क्षेत्र के अंतर्गत पड़ते कोटपुन्नू इलाके में पुलिस ने अवैध लकड़ी तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए लकड़ी से भरे 6 ट्रकों को जब्त किया है।
ये सभी ट्रक बिना वैध दस्तावेजों के पंजाब की ओर जा रहे थे, जिन्हें जिला विशेष शाखा (डी.एस.बी.) की टीम ने कोटपुन्नू इलाके से पकड़ा। पकड़े गए ट्रकों को नियमानुसार आगे की कार्रवाई के लिए बॉर्डर पुलिस पोस्ट कोटपुन्नू को सौंप दिया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार लकड़ी से लदे इन ट्रकों के पास वैध दस्तावेज नहीं थे, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि यह अवैध तस्करी का हिस्सा हो सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः J&K : पुलिस कांस्टेबल पर चली गोली, मौ*त
पुलिस ने इस मामले में संलिप्त व्यक्तियों से पूछताछ शुरू कर दी है और तस्करी नैटवर्क की गहराई से जांच की जा रही है। बॉर्डर पुलिस पोस्ट कोटपुन्नू के चौकी प्रभारी ने स्पष्ट किया है कि वन अधिनियम के तहत दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

सूत्रों का मानना है कि यह घटना एक संगठित तस्करी नैटवर्क का हिस्सा हो सकती है, जो लंबे समय से सक्रिय है। इससे पहले भी इस क्षेत्र में अवैध लकड़ी परिवहन के कई मामले सामने आ चुके हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here