Edited By Neetu Bala, Updated: 09 Mar, 2025 08:02 PM

आरोपी महिला का पति पहले से ही कई NDPS मामलों में आरोपित है और फिलहाल जेल में बंद है।
राजौरी ( शिवम बक्शी ) : राजौरी पुलिस ने नशा तस्करी से जुड़े एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए एक महिला को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान शबनम कौसर पत्नी मोहम्मद शकूर, निवासी धनिधार, राजौरी के रूप में हुई है। यह गिरफ्तारी केस एफआईआर नंबर 24/2025 के तहत NDPS एक्ट के अंतर्गत की गई है।
पुलिस ने तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 17 ग्राम हेरोइन जैसा नशीला पदार्थ, 138 ग्राम पाउडर जैसा नशीला पदार्थ, 121 प्रतिबंधित साइकोट्रोपिक टेबलेट्स,06 डिजिटल वजन मशीन,03 रोल फॉयल जैसी वस्तुएं बरामद की गई I
ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में इन कर्मचारियों को जल्द मिलेंगे फ्लैट ! Chief Secretary ने दिए आदेश
इस गिरफ्तारी का संबंध 06 मार्च 2025 को कोटरंका में एक नाके के दौरान दो व्यक्तियों की गिरफ्तारी से जुड़ा है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अजाज अहमद पुत्र मोहम्मद याकूब निवासी कंथोल, राजौरी और अफराज खान पुत्र मोहम्मद इलियास निवासी खन्यालकोट, थानामंडी के रूप में हुई थी।
पुलिस पूछताछ के दौरान इन दोनों ने शबनम कौसर की संलिप्तता का खुलासा किया, जिसके आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया।गौरतलब है कि शबनम कौसर का पति पहले से ही कई NDPS मामलों में आरोपित है और फिलहाल जेल में बंद है।
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं। राजौरी पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ अपनी कार्रवाई तेज कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here