J&K : रमजान के दौरान अश्लील Fashion Show, मचा बवाल, CM ने दिए जांच के आदेश

Edited By Subhash Kapoor, Updated: 09 Mar, 2025 10:15 PM

j k uproar over obscene fashion show during ramzan

म्मू कश्मीर के गुलमर्ग में आयोजित फैशन शो विवादों में घिर गया है।

जम्मू डैस्क : जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में आयोजित फैशन शो विवादों में घिर गया है। बताया जा रहा है कि रमजान के दौरान गुलमर्ग में आयोजित फैशन शो को लेकर जम्मू कश्मीर सरकार ने सख्त नोटिस लिया है। इस संबंध में सी.एम. उमर अब्दुल्ला की तरफ से जारी टवीट में कहा गया है कि यह सदमा व गुस्सा पूरी तरह से समझने योग्य हैं। जो तस्वीरें मैंने देखी हैं, वे स्थानीय संवेदनशीलताओं की पूरी अवहेलना दिखाती हैं, वह भी इस पवित्र महीने के दौरान। मेरे कार्यालय ने स्थानीय अधिकारियों से संपर्क किया है और मैंने 24 घंटों के भीतर एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा है। इस रिपोर्ट के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

दरअसल कश्मीर में न्यूड कपड़ों में माडल्स को दिखाया गया। रमजान के पवित्र महीने के दौरान इस तरह की हरकत से बवाल मच गया है तथा मुस्लिम समुदाय में गहरा रोष पनप गया है। 7 मार्च को आयोजित इस फैशन शो को लेकर कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं, जिसे देखने के बाद लोग भड़क गए हैं। वहीं मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी इस हरकत पर अपनी नाराजगी जताई है। 


 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!