Edited By Neetu Bala, Updated: 21 May, 2025 02:15 PM

बुनियादी ढांचे के पुनर्निर्माण में पाकिस्तान को 8 से 12 महीने लगेंगे।
तंगधार (जम्मू कश्मीर) : भारतीय सेना की चिनार कोर ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पी.ओ.के.) में लीपा घाटी में सैन्य बुनियादी ढांचे को पूरी तरह से नष्ट कर दिया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। भारतीय सेना के अधिकारियों का अनुमान है कि बुनियादी ढांचे के पुनर्निर्माण में पाकिस्तान को 8 से 12 महीने लगेंगे।
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के एक अग्रिम गांव तंगधार में नियंत्रण रेखा (एल.ओ.सी.) पर इस विनाश के निशान स्पष्ट रूप से देखे जा सकते हैं। ‘ऑप्रेशन सिंदूर' के दौरान मई के दूसरे सप्ताह में संघर्ष विराम उल्लंघन के जवाब में भारतीय सेना ने इस पाकिस्तानी सैन्य बुनियादी ढांचे को नष्ट कर दिया था।
भारतीय सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘हमने कम से कम 3 चौकियों, एक गोला-बारूद डिपो, ईंधन भंडारण केंद्र और तोपखाना समेत अन्य ठिकानों को पूरी तरह नष्ट कर दिया। हमारी जवाबी कार्रवाई इतनी विनाशकारी थी कि पाकिस्तान को इसे फिर से बनाने में कम से कम 8 से 12 महीने लगेंगे, संभवतः इससे भी अधिक समय लगेगा।'
एक अन्य अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने भारतीय ठिकानों को निशाना बनाने के लिए हवाई प्लेटफॉर्म सहित भारी हथियारों का इस्तेमाल किया, लेकिन कोई नुकसान नहीं पहुंचा पाए।
एक अन्य अधिकारी ने कहा, ‘हमारी स्वदेशी रूप से विकसित आकाशदीप रडार प्रणाली ने शानदार प्रदर्शन किया, जबकि हमारी वायु रक्षा तोपों ने उनके हवाई प्लेटफॉर्म को बेअसर कर दिया। हमारा सैन्य बुनियादी ढांचा बरकरार है, जबकि दुश्मन का ढांचा नष्ट हो गया है।'
अधिकारियों ने बताया कि लीपा घाटी में कई खाली सैन्य ढांचे मौजूद थे, लेकिन भारतीय सेना ने केवल उन्हीं को निशाना बनाया जहां अधिकतम नुकसान पहुंचाया जा सकता था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here