Edited By Neetu Bala, Updated: 12 Oct, 2025 08:06 PM

भूस्खलन हो जाने के कारण उसकी चपेट में बिल्डिंग आ गई जिसमें 6 के करीब दुकानें व बिल्डिंग का काफी हिस्सा पूरी तरह से तबाह हो गया।
ऊधमपुर (रमेश) : तहसील चनैनी के नरसू क्षेत्र में स्थित बिल्डिंग के पीछे स्थित पहाड़ से अचानक भारी भूस्खलन हो जाने के कारण उसकी चपेट में बिल्डिंग आ गई जिसमें 6 के करीब दुकानें व बिल्डिंग का काफी हिस्सा पूरी तरह से तबाह हो गया। गनीमत रही कि इस बिल्डिंग को भूस्खलन को देखते हुए पहले ही खाली करा लिया गया था, जिससे जानी नुकसान नहीं हुआ है। वहां पर मुरम्मत का कार्य चल रहा था।
जानकारी के अनुसार रविवार सुबह अचानक से नरसू स्थित बिल्डिंग के पीछे स्थित पहाड़ी से भूस्खलन होने लगा, जिससे वहां पर हाहाकार मच गया और देखते ही देखते काफी सारा मलबा पहाड़ी से सीधा बिल्डिंग पर आ गिरा जिससे बिल्डिंग का बीचों-बीच का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, जिसमें 6 दुकानें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त बताई जा रही हैं।
बिल्डिंग के मालिक ने बताया कि जब पहले त्रासदी आई तो उस समय भी इसको नुकसान पहुंचा था तथा उसके उपरांत प्रशासन द्वारा इसे असुरक्षित घोषित किया हुआ था तथा इसको खाली करा लिया गया, जिस कारण कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। अभी वह मुरम्मत कार्य कर रहे थे तथा पहाड़ी से जैसे मलबा आना शुरू हुआ तो सभी लोग बाहर आ गए। उसने बताया कि उनका करोड़ों का नुकसान हो गया है। उसने बताया कि इतना नुकसान हो गया लेकिन अभी तक प्रशासन की ओर से कोई भी जहां नहीं पहुंचा। उसने प्रशासन से गुहार लगाई कि उसको पहुंचे नुकसान का आकलन किया जाए तथा उसकी जल्द से जल्द सहायता की जाए।
दूसरी ओर जिस स्थान पर यह भूस्खलन हुआ है उस पहाड़ी के ऊपर काफी सारे मकान हैं, जिनको इस भूस्खलन के उपरांत खतरा पैदा हो गया। प्रशासन को चाहिए कि वह समय रहते इनको लेकर उचित कदम उठाए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here