Edited By Neetu Bala, Updated: 19 May, 2024 03:21 PM
राजौरी अनंतनाग लोकसभा क्षेत्र में वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों के लिए घर से मतदान कराया गया है,
राजौरी ( शिवम बक्शी ) : राजौरी अनंतनाग लोकसभा क्षेत्र में वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों के लिए घर से मतदान कराया गया है, जहां 25 मई को पांचवें चरण में मतदान होना है, अधिकारियों ने यह जानकारी दी है।
चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते हुए 'घर से मतदान' योजना का अनावरण किया, जिसे 85 वर्ष और उससे अधिक आयु के नागरिकों और 40 प्रतिशत से अधिक विकलांग व्यक्तियों की चुनाव में भागीदारी को सुविधाजनक बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
ये भी पढ़ेंः Baramulla और Ladakh में थमा चुनाव का शोर, 20 मई को होगा मतदान
अधिकारियों ने कहा कि राजौरी विधानसभा क्षेत्र में वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूडी) के लिए घर से मतदान कराया गया ताकि समावेशी और सहभागी चुनाव सुनिश्चित किया जा सके।
वहीं जवाहर नगर वार्ड नंबर छ के रहने वाले मतदाता 97 वर्षीय बक्शी योगिराज छिब्बर का कहना है कि वोट हर व्यक्ति का अधिकार है और हर व्यक्ति को वोट डालना चाहिए। इस बार हमें बहुत खुशी है कि हमें लंबी-लंबी लाइनों में नहीं लगना पड़ा और घर बैठे हमे यह सुविधा दी जा रही है।