Edited By Sunita sarangal, Updated: 20 Jan, 2025 04:32 PM
पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
जम्मू(मोहित शर्मा): जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश में आखिर हो क्या रहा है? मां-बाप को अपनी इस छोटी-सी बच्ची पर भी तरस नहीं आया। जिस मां ने अपनी इस बच्ची को 9 महीने अपने पेट में रखा और पैदा होते ही उसे सड़क पर छोड़ दिया वह कैसी होगी? मां को अपनी इस सुंदर-सी बच्ची पर जरा-सा भी तरस नहीं आया? कैसे कोई मां अपने जिगर के टुकड़े को सड़क पर छोड़ जाएगी? क्या दुनिया में भी ऐसे लोग हैं जिनकी सोच बेटियों को लेकर ऐसी है कि उनके पैदा होते ही सड़क पर उन्हें छोड़ दिया जाता है। वहीं आज जम्मू के नगरोटा एरिया में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है।
यह भी पढ़ेंः Kashmir घूमने का है Plan तो इस जगह को करें Trip में Add, हर तरफ है जादुई माहौल (VIDEO)
जानकारी के अनुसार आज सुबह जंबू जू के पास एक छोटी बच्ची पाई गई। बच्ची को नगरोटा पुलिस ने रिकवर किया और जम्मू के एस.एम.जी.एस. अस्पताल में एडमिट करवाया। इस बच्ची को माता-पिता छोड़कर चले गए थे और नगरोटा पुलिस ने इसको बरामद करके जम्मू के अस्पताल में भर्ती कराया।
यह भी पढ़ेंः Big Breaking: Rajouri में हो रही रहस्यमयी मौतों का कारण आया सामने, इस वजह से जा रही थी जानें
पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है। इस बच्ची को डॉक्टर द्वारा ट्रीटमेंट देने के बाद बच्ची पूरी तरीके से स्वस्थ पाई गई और चाइल्ड होम वालों को सौंप दी गई है। नगरोटा पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू हो गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here