Jammu रेलवे स्टेशन पर बम की सूचना से हड़कंप, मची अफरा-तफरी
Edited By Neetu Bala, Updated: 02 Jun, 2025 11:24 AM

जम्मू पुलिस और रेलवे पुलिस ने मिलकर पूरे स्टेशन परिसर की गहन तलाशी ली
जम्मू ( उदय ) – जम्मू रेलवे स्टेशन पर कल शाम उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर स्टेशन पर बम होने की सूचना दी। इस कॉल के बाद सुरक्षा एजेंसियां तुरंत हरकत में आ गईं। जम्मू पुलिस और रेलवे पुलिस ने मिलकर पूरे स्टेशन परिसर की गहन तलाशी ली। स्टेशन के हर कोने की जांच की गई। कई घंटों की सघन जांच के बाद भी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। दरअसल ये अफवाह झूटी थी जिसे जानबूझ फैलाया गया था।
ये भी पढ़ेंः Ramban में दर्दनाक हादसा, 10 महीने के बच्चे सहित 3 घायल, 1 की मौ*त
पुलिस ने बताया कि फिलहाल कॉल करने वाले की पहचान करने की प्रक्रिया जारी है और जल्द ही उस तक पहुंचा जाएगा। पुलिस ने कहा कि संबंधित विभाग मामले को गंभीरता से ले रहा है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसी अफवाहों पर ध्यान न दें, लेकिन सतर्क रहें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here