Edited By Sunita sarangal, Updated: 20 Nov, 2024 10:19 AM
वहीं उन्होंने कहा कि आज जम्मू और कश्मीर में चुनी हुई सरकार आ गई है और लोकसभा और विधानसभा के चुनाव हुए।
जम्मू: उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मंगलवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को बहाल करने पर चर्चा ‘अप्रासंगिक' है, क्योंकि उच्चतम न्यायालय ने इसके रद्द किए जाने को संवैधानिक माना है।
उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने यह बात मंगलवार को गाजीपुर में कही। सिन्हा हिंदी और भोजपुरी साहित्य के प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. विवेकी राय के जन्म शताब्दी समारोह में शामिल हुए। समारोह के बाद पत्रकारों के पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए उप-राज्यपाल ने कहा कि जो भारत के संविधान और कानून समझता है वो अच्छी तरह से जानता है कि अनुच्छेद को कभी वापस लाया नहीं सकता।
वहीं उन्होंने कहा कि आज जम्मू और कश्मीर में चुनी हुई सरकार आ गई है और लोकसभा और विधानसभा के चुनाव हुए। जम्मू-कश्मीर में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव होना पूरी दुनिया में एक अच्छा संदेश गया। उन्होंने उम्मीद जताई कि चुनी हुई सरकार लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here