Edited By VANSH Sharma, Updated: 06 May, 2025 03:38 PM

पुलिस ने बताया कि इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
कुपवाड़ा (मीर आफताब) : उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में मंगलवार को एक खदान स्थल पर भूस्खलन (landslide) होने से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ड्रगमल्ला के वॉटरखानी इलाके में एक खदान में सुबह भूस्खलन हुआ, जिसमें दो मजदूर घायल हो गए।
घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक मजदूर को मृत घोषित कर दिया। दूसरा मजदूर भर्ती है और उसका इलाज चल रहा है। मृतक मजदूर की पहचान हबीबुल्लाह मलिक के रूप में हुई है, जो ड्रगमल्ला का रहने वाला था। इस बीच, पुलिस ने बताया कि इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।