J&K: छोटे- से स्कूल ने रच दिया इतिहास, जैसे ही आए नतीजे School में मच गई धमाल

Edited By Neetu Bala, Updated: 03 May, 2025 05:17 PM

j k a small school created history

ढोल-नगाड़ों की थाप पर जहां छात्र-छात्राएं झूम उठे, वहीं शिक्षक भी इस उल्लास में शामिल हो गए।

आर.एस.पुरा  (मुकेश): आर.एस. पुरा के गांव टीडें कला स्थित गुरु नानक हाई स्कूल के 10वीं कक्षा के नतीजे आते ही पूरे विद्यालय में खुशी की लहर दौड़ गई। जैसे ही परिणाम घोषित हुए, स्कूल परिसर में जश्न का माहौल बन गया। ढोल-नगाड़ों की थाप पर जहां छात्र-छात्राएं झूम उठे, वहीं शिक्षक भी इस उल्लास में शामिल हो गए।

PunjabKesari

इस वर्ष विद्यालय के 17 विद्यार्थियों ने शानदार अंक प्राप्त किए हैं। इनमें से 2 विद्यार्थियों ने बोर्ड में पोजिशन हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया, जबकि अन्य छात्रों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अच्छे अंक प्राप्त किए।

PunjabKesari

विद्यालय के निदेशक दर्शन लाल बनमोत्रा ने सभी छात्रों को बधाई दी और उनकी मेहनत की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि विद्यार्थियों की लगन, अभिभावकों के सहयोग और शिक्षकों की मेहनत का नतीजा है। उन्होंने विश्वास जताया कि भविष्य में भी विद्यालय के छात्र इसी तरह सफलता की ऊंचाइयां छूते रहेंगे।

PunjabKesari

गांववासियों और अभिभावकों ने भी इस उपलब्धि पर गर्व जताया और विद्यालय के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। स्कूल में दिन भर उत्सव और खुशियों का माहौल बना रहा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!