Edited By VANSH Sharma, Updated: 04 May, 2025 06:09 PM

श्रीनगर शहर के कुछ हिस्सों में अचानक ओलावृष्टि हुई, जिसमें सौरा इलाका सबसे ज्यादा प्रभावित रहा।
श्रीनगर (मीर आफताब) : श्रीनगर शहर के कुछ हिस्सों में अचानक ओलावृष्टि हुई, जिसमें सौरा इलाका सबसे ज्यादा प्रभावित रहा। कुछ मिनटों तक चली इस ओलावृष्टि ने सड़कों, घरों की छतों और गाड़ियों को बर्फ जैसे ओलों से ढक दिया, जिससे लोगों में घबराहट फैल गई।
वहीं, दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में इस ओलावृष्टि ने खेतों और बागों को भारी नुकसान पहुँचाया। स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार, यारीपोरा, देवसर और काइमोह जैसे इलाकों में खड़ी फसलें और फलदार पेड़ बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं। इससे किसानों को बड़ा नुकसान हुआ है और उनकी आजीविका पर असर पड़ा है।
प्रशासन ने नुकसान का जायजा लेना शुरू कर दिया है, और लोग मांग कर रहे हैं कि प्रभावित किसानों को मुआवजा और मदद दी जाए। मौसम विभाग ने लोगों को सचेत रहने को कहा है क्योंकि आने वाले दिनों में और भी असमय मौसम बदलाव की संभावना है।
