Edited By Kamini, Updated: 05 May, 2025 11:21 AM

जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया गया है।
जम्मू डेस्क : जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया गया है। खुफिया एजेंसियों ने जम्मू-कश्मीर की कई जेलों में आतंकी हमले की साजिश का अलर्ट जारी किया गया है। जानकारी के मुताबिक इन जेलों में विशेष रूप से श्रीनगर सेंट्रल जेल और जम्मू की कोट भलवाल जेल निशाने पर है।
खुफिया एजेंसियों के सूचना के बाद जेलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। गौरतलब है कि इन जिलों में कई हाई प्रोफाइल खुंखार आतंकी व उनके मददगार ओवर ग्राउंड वर्कर बंद हैं। इसी चलते जेलों की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। इन जेलों में हमले का कारण कैद आतंकियों को छुड़ाने की साजिश है लग रही है। बता दें सेंट्रल जेल CISF की कमान में हैं, इनकी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। आपको बता दें पहलगाम आतंकी आहले के बाद आतंकियों की ये बड़ी साजिश है।
बता दें कि, पहलगाम में आतंकियों ने धर्म पूछ-पूछ कर टूरिस्टों को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया था। जिसके बाद से ही जम्मू कश्मीर पुलिस व सरकार अलर्ट पर हैं। अब खुफिया एजेंसियों से जेलों पर हमले की सूचना मिलने पर सभी जेलों की सुरक्षा बड़ा दी गई है। कहा जा रहा है कि, हमले कारण जेल में बंद खुंखार आतंकियों को छुड़ना हो सकता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here